Advertisment

bank holidays march 2021: जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, मार्च में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

bank holidays march 2021: जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, मार्च में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक bank holidays march 2021: tackle the urgent work of the bank soon, banks will be closed for 10 days in march

author-image
Bansal news
bank holidays march 2021: जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, मार्च में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। मार्च में बैंक हड़ताल के कारण लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। मार्च महिने के दूसरे शनिवार को बैंको की छुट्टी होगी। वही मार्च में दुसरे दिन रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 और 16 मार्च को बैंको की राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेंगी। इसी वजह से 13 मार्च से 16 मार्च तक बैंको में कामकाज ठप रहेगा।

Advertisment

निजिकरण के खिलाफ हड़ताल

ये हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के निजिकरण के खिलाफ की जा रही है। जिन बैंको का निजिकरण होना है उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल ,बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है। मार्च में 10 दिन बैंको में काम बंद रहेगें। मार्च में 11 को महाशिवरात्रि और 29 मार्च को होली के कारण बैंक बंद रहेंगे इसके अलावा इसी महिने में अभी कुल 3 रविवार पड़ना बाकी है। इसके अलावा 13 को दुसरा और 27 को चौथे शनिवार होन के कारण बैंक बंद रहेंगे। बैंको में काम न होने की वजह से लोगों को बहुत सी समस्याओं  का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें