Advertisment

Bank Holidays in April 2023 : अप्रैल में बदलने जा रहा है बैंकों का टाइम टेबिल! परेशानी से बचने के लिए नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2023 : अप्रैल में बदलने जा रहा है बैंकों का टाइम टेबिल! परेशानी से बचने के लिए नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट bank-holidays-in-april-2023-banks-time-table-is-going-to-change-in-april-to-avoid-trouble-note-down-the-complete-list-of-holidays-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Holidays in April 2023 : अप्रैल में बदलने जा रहा है बैंकों का टाइम टेबिल! परेशानी से बचने के लिए नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। Bank Holidays in April 2023  मार्च का महीना समाप्त होने को है। तो वहीं अप्रैल Bank का महीना करीब है। आपको बता दें अगले महीने फाइनेंशियल भी शुरू हो जाएग। वो इसलिए क्योंकि वित्तीय वर्ष की बात करें तो अप्रैल से मार्च तक वित्तीय वर्ष होता है। ऐसे में बैंकों में भी काम ज्यादा होता है। इस दौरान पूरे लेखाजोखा यानि हिसाब-किताब होता है। ऐसे में इस दौरान में बैंकों में काम की अधिकता की वजह से हो सकता है आपके लेन-देन का काम तो अटके ही साथ ही बैंकों में छुट्टियों के चलते भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें बैंक द्वारा अगले महीने यानि अप्रैल माह की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। तो चलिए आप भी डायरी उठाएं और तुरंत नोट कर लें लिस्ट।

Advertisment

अप्रैल 2023 में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद Bank Holidays in April 2023 
आपको बता दें बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI देश में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस साल अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं। इतना ही नहीं अप्रैल महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद.उल.फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुल सात दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं।

बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट ; Bank Holidays in April 2023 

  • 1 अप्रैल शनिवार एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं।
  • 2 अप्रैल रविवार सप्ताहांत की छुट्टी।
  • 3 अप्रैल मंगलवार महावीर जयंती कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 5 अप्रैल बुधवार बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस, तेलंगाना।
  • 7 अप्रैल शुक्रवार, गुड फ्राइडे
  • 8 अप्रैल शनिवार महीने का दूसरा शनिवार।
  • 9 अप्रैल रविवार सप्ताहांत
  • 14 अप्रैल शुक्रवार डाॅ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती बोहाग बीहू
  • 15 अप्रैल शनिवार वीशू बोहाग बीहू हिमाचल दिवस बंगाली नववर्ष
  • 16 अप्रैल रविवार सप्ताहांत
  • 18 अप्रैल मंगलवार शब ए क़द्र
  • 21 अप्रैल शुक्रवार ईद उल फित्र, रमजान ईद, गड़िया पूजा, जुमात उल विदा
  • 22 अप्रैल शनिवार महीने का चौथा शनिवार रमजान ईद ईद उल फित्र
  • 23 अप्रैल रविवार सप्ताहांत
  • 30 अप्रैल रविवार सप्ताहांत

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी online transection 
आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

Advertisment

हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी  bank holiday 
आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य.विशिष्ट,  धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे  के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जान लेते हैं कि देश में अगला सबसे लंबा बैंक हॉलिडे या बैंक हॉलिडे वीकेंड ​कब पड़ रहा है।

Bansal News bank bank closed bank holiday Bank Holidays Bank Holidays list banking RBI Reserve Bank personal finance bank holidays 2023 April 2023 bank holiday April Bank Holiday 2023 April bank holiday list bank closed in april bank holidays 2023 tamil nadu bank holidays april Bank Holidays April 2023 bank holidays from april bank holidays in 2023 bank holidays in 2023 chennai BANK HOLIDAYS IN APRIL Bank Holidays in April 2023 banks closed for 15 days in April Holidays in April 2023 how many days off for banks april List of bank holidays in April 2023 RBI holiday calendar bank holidays sbi bank holidays 2023 Uttar Pradesh Public holidays (April 2023)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें