Advertisment

4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, निपटाले जरूरी काम, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, निपटाले जरूरी काम, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट bank holidays in april 2022 banks 14 april to 17 april vkj

author-image
deepak
4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, निपटाले जरूरी काम, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

BANK HOLIDAYS IN APRIL 2022 : नया वित्तीय वर्ष 2022-23 बैंक कर्मचारियों के लिए छुट्टी के साथ शुरू हो रहा है। 1 अप्रैल से लगातार 5 दिन तक बैंक बंद रहें। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्यौहार होते हैं और कई वर्षगांठें होती हैं, जिसके कारण बैंकों में छुट्टियां होती हैं। अगर आपका कोई काम पेंडिंग है, जिसके लिए आपको किसी बैंक ब्रांच में जाना है तो उसे समय पर निपटा लें, नहीं तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगें ऐसे में अगर आपके लिए ब्रांच जाना जरूरी है तो आपको पता होना चाहिए कि किन दिनों में बैंक कहां बंद रहेंगे।

Advertisment

अप्रैल में बैंक अवकाश की सूची

14 अप्रैल - डॉ अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, तमिल नव वर्ष, बीजू, बिहू अवकाश के चलते मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल - गुड फ्राइडे, बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस, बीजू, बिहू के कारण राजस्थान, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहे।

16 अप्रैल - बोहाग बिहू

17 अप्रैल - रविवार

Advertisment
चैनल से जुड़ें