Bank Holidays: अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम करना है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जून के महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जून के महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए कुछ छुट्टीयां निर्धारित की गई हैं। ये छुट्टीयां 15, 25 और 30 जून को हैं। आइए जानते हैं किस तारीख को कौन से राज्य में छुट्टी-
15 जून 2021 को वाय.एम.ए दिवस/राजा संक्रांति की छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी आईजाल और भुवनेश्वर में रहेगी। इसके अलावा 25 जून 2021 को गुरु हरगोविंद जी के जन्मदिन की छुट्टी रहेगी। जो कि जम्मू और श्रीनगर में रहेगी, इस दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 30 जून 2021 को रेमना नी की छुट्टी के कारण आईजॉल में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगर इन छुट्टियों में महीने में पड़ने वाले शनिवार और रविवार को जोड़ दिया जाए तो कुल छुट्टियां 9 हो जाएंगी।
इसके साथ ही 6 जून, 13 जून, 20 जून और 27 झजून को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 12 जून को माह का दूसरा शनिवार है और 26 जून को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।