Bank Holiday August 2024 in Hindi: जुलाई का महीना खत्म होने को है। इसी के साथ छुट्टियों और त्योहारों का महीना शुरू हो जाएगा। जी हां अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का आठवां महीना यानी अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा।
तो वहीं हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार सावन (Sawan 2024) और भादौं के त्योहार इसमें आएंगे। ऐसे में आपके लिए पैसों संबंधी लेन-देन की समस्या न बढ़ जाए। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि अगस्त में कितने दिन बैंक बंद (August me Bank ki Chutti) रहेंगे।
अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
नए महीने अगस्त की शुरुआत 1 गुरुवार को होने जा रही है। इसके बाद पहली छुट्टी 4 अगस्त को रविवार (Sunday Bank holiday) के चलते रहेगी।
इसके बाद पहला शनिवार 10 अगस्त को दूसरी छुट्टी, 11 अगस्त को दूसरा रविवार, 18 अगस्त तीसरा रविवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 24 अगस्त को चौथा शनिवार, रहेगा। इसके बाद 25 अगस्त को रविवार, 26 अगस्त को जन्माष्टमी रहेगी।
दूसरे हफ्ते में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बंद
अगस्त के महीने में 18 अगस्त को रविवार पड़ेगा। इसके बाद अगले दिन 19 अगस्त को सोमवार के दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Date 2024) रहेगा।
जिसके चलते बैंकों में दो दिन लगातार (Bank Holiday August 2024 in Hindi) काम नहीं होगा।
स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी
इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) गुरुवार को पड़ेगा। जिसके चलते पूरे देश में इस दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।
यानी अगर आपका कोई बैंक संबंधी काम अटका है तो आपको इस दिन परेशान होना पड़ सकता है। इसलिए आप कोशिश करें कि या तो काम 15 अगस्त से पहले या फिर 15 अगस्त के बाद यानी 16 और 17 अगस्त को किया जाए।
रक्षाबंधन पर बैंक बंद
इसके बाद साप्ताहिक अवकाश के अलावा जो अगली छुट्टी पड़ेगी वो 19 अगस्त को आएगी। इस दिन सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व (Rakshra Bandhan 2024) है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों में काम नहीं होगा।
अगस्त के आखिरी दिनों में तीन दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक
अगस्त का महीना छुट्टियों की सौगात लेकर आएगा। अगस्त के आखिरी सप्ताह में 25 और 26 अगस्त को रविवार और जन्माष्टमी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
ऐसे में यदि आप चौथे शनिवार यानी 24 अगस्त की छुट्टी लेते हैं तो आपको 3 दिन की लगातार छुट्टी मिल जाएगी।
अगस्त बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
4 अगस्त : रविवार (Sunday)
10 अगस्त : दूसरा शनिवार (Saturday)
11 अगस्त :रविवार (Sunday)
15 अगस्त :स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024)
18 अगस्त : रविवार (Sunday)
19 अगस्त : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024 )
24 अगस्त : चौथा शनिवार (Saturday)
25 अगस्त : रविवार (Sunday)
26 अगस्त : जन्माष्टमी (Janam Ashtami 2024)
यह भी पढ़ें: Sawan ke Plant: सावन में जरूर लगाएं ये पांच पौधे, घर में लाएंगे खुशियां