Advertisment

Bank Holidays: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! फटाफट न‍िपटा लें अपने जरूरी काम

Bank Holidays: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! फटाफट न‍िपटा लें अपने जरूरी काम Bank Holidays: Banks will remain closed for 4 consecutive days from tomorrow! Get your important work done quickly sm

author-image
Bansal News
Bank Holidays: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! फटाफट न‍िपटा लें अपने जरूरी काम

State Bank of India: अगर आपको भी आने वाले दिनों में बैंक का कोई जरुरी काम है तोई उसे आज ही निपटा लें नहीं तो आपको अपना बैंक से जुड़ा काम करने में वक्त लग सकता है। दरअसल, 28 जनवरी को चौथे शन‍िवार और 29 जनवरी को संडे होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके तुरंत बाद बैंक में हड़ताल का ऐलान कर दिया है यानि कि सोमवार और मंगलवार यानी 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। अगर आपका कोई जरुरी काम छूटता है तो फिर आपको 1 फरवरी तक इंतजार करना होगा।

Advertisment

हड़ताल का किया ऐलान

आपको बता दें यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यही कारण है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को जानकारी दी है क‍ि 30 और 31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की तरफ से दो द‍िन की बैंक हड़ताल के कारण कामकाज पर असर पड़ सकता है।SBI ने कहा क‍ि हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) की तरफ से बताया गया कि UFBU ने हड़ताल की जानकारी दे दी गई है।

बैंक संगठनों की तरफ से अपनी मांगों के समर्थन में 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्‍यापी बैंक हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव जारी किया है। एसबीआई ने हड़ताल के दिन क‍िसी भी ग्राहक को परेशानी न हो इसके ल‍िए अपनी ब्रांच में जरूरी कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी व्यवस्था लागू कर दी है। बैंक हड़ताल की वजह से काम काज पर असर पड़ सकता है।

sbi state bank of india Reserve Bank of India Bank Holidays RBI bank strike AIBEA बैंकों में हड़ताल IBA UFBU
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें