नई दिल्ली। अगर आप इस हफ्ते बैंक (Bank ) से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल आज यानी 9 जनवरी से आने वाली 6 दिनों तक कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन 5 दिनों में बैंक से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों ( Bank holiday) की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल हर माह में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने जनवरी माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बैंकों को 16 दिन बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे
ये 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि बैंक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक कई राज्यों में बंद रहेंगे 9 जनवरी-(रविवार) पूरे देश के बैक बंद रहेंगे, 11 जनवरी-मिशनरी दिवस के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। 12 जनवरी-स्वाेमी विवेकानंद जयंती की छुट्टी। 14 जनवरी मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। 15 जनवरी- पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे। 16 जनवरी-(रविवार) देशभर में सभी बैंकों की छुट्टी
आने वाले अवकाश की लिस्ट
जनवरीJanuary2022 में 16 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। जिसमें इस हफ्ते 5 दिन बैंक बंद रहेंगे वहीं बचे हुए अवकाश की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। 18 जनवरी-थाई पूसम पर चेन्नई के सभी बैंक बंद रहेंगे, 22 जनवरी-चौथा शनिवार, 23 जनवरी-( रविवार ) नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 25 जनवरी-राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल में सभी बैंक बंद रहेंगे। 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस (पूरे भारत में अवकाश), 31 जनवरी-मी-डैम-मी-फी,असम में बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह चेक कर सकते हैं अवकाश की लिस्ट
ग्राहक अब चाहें तो अवकाश की लिस्ट खुद भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। यहां ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर जाकर आप अवकाश की लिस्ट चेक कर सकते हैं।