नई दिल्ली। अगर आपको भी इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है। तो उसे जल्द ही निपटा लीजिए। क्योकि इस हफ्ते पूरे 5 दिन बैक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन 5 दिन बैंक से जुड़े काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों ( Bank holiday) की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल हर माह के आखिरी में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने सितंबर माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 दिन बैंको (BANK) को बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे।
5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
इस हफ्ते बैंक लगातार 5 दिन बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम कर रहे हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। देशभर के कई राज्यों में बैंक 8 सितंबर से 12 सितंबर तक बंद रहेंगे। 8 सितंबर (श्रीमंत शंकरदेवा तिथि)-गुवाहाटी में सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। 9सितंबर (तीज हरितालिका) इस दिन गंगटोक में सभी बैंकों में काम-काज बंद रहेगा। 10 सितंबर को (गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी )- मुंबई, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद पणजी और अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 11 सितंबर को दूसरा शनिवार और गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं 12 सितंबर को रविवार की वजह से सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे।
आने वाले अवकाश की लिस्ट
सितंबर में पूरे 12 दिन बैंक रहेंगे जिसमें में 5 सितंबर का अवकाश निकल चुका है, वहीं 8 सितंबर 2021 श्रीमंत शंकरदेव ,9 सितंबर तीजा, 10 सितंबर गेणेश चतुर्थी,11 दूसरा शनिवार,12 सितंबर रविवार,17 सितंबर कर्म पूजा,19 सितंबर रविवार, 20 सितंबर इंद्रजात्रा, 21 सितंबर क्षी नारायण गुरु समाधि दिवस, 25 सितंबर चौथा शनिवार, 26 सितंबर रविवार
इस तरह चेक कर सकते हैं अवकाश की लिस्ट
ग्राहक अब चाहें तो अवकाश की लिस्ट खुद भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। यहां ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर जाकर आप अवकाश की लिस्ट चेक कर सकते हैं।