Bank Holiday in June 2024: मई महीने के खत्म होने में अब बस दो ही दिन बचे हैं, इसके बाद जून महीने की शुरुआत होगी. हर बार की तरह इस बार भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है.
बैंक सभी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा है, पैसों के लेन देन, चेक सहित कई अन्य कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है. जून महीने में अगर आप भी अपने किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in June 2024) जरूर देख लें.
जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday in June)
2 जून को रविवार का साप्ताहिक अवकाश
8 जून को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है, इस वजह से देश में सभी बैंक बंद रहेंगे.
9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
10 जून को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के कारण बैंक बंद रहेगा.
14 को ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून को YMA दिवस के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
16 जून को रविवार का अवकाश
17 जून को बकरीद के दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.
21 जून को वट सावित्री व्रत के दिन बैंक बंद रहेंगे.
22 जून को महीने का चौथा शनिवार है, इस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
23 जून को रविवार की छुट्टी
30 जून को रविवार का अवकाश
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
बैंक की छुट्टी के दौरान कर सकेंगे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल
इसके अलावा देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 Phase 7) के मद्देनजर 1 जून को कई राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं. जब बैंक बंद रहेंगी तो इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए आप बैंक से जुड़े अटके काम जल्दी से निपटा लें ताकि आपको किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े.