Republic Day Bank Holiday 2024: यदि आप पैसों से संबंधित कोई लेन-देन करना चाहते हैं या किसी तरह का कोई लोन लेना चाहते हैं तो अगले तीन दिनों में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल शुकवार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) है. जिसके बाद महीने का आखिरी शनिवार और रविवार है. जिसके चलते अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. तो चलिए जानते हैं तीन दिन कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे।
कल से लगातार तीन दिन बैंक बंद
आपको बता दें वैसे तो आरबीआई (RBI) द्वारा अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां घोषित की जाती हैं। पर कुछ नेशनल हॉलिडे (National Holiday) होते हैं। इस दिन सभी राज्यों में छुट्टियां रहती हैं। इसी के चलते कल यानि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.
जनवरी का आखिरी लॉन्ग वीकेंड
दरअसल शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) है, जिसके चलते राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. इसके कारण पूरे देश में बैंक में छुट्टी रहेगी. इसके बाद शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंकों में छुट्टी (Bank Holiday 2024) रहेगी. इसके बाद रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार तीन दिनों तक देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ये जनवरी का पहले वीकेंड रहेगा.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी
आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिग (Net Banking) जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।
RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां
आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्ट्रीय अवकाश के अलावा राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां होती हैं।
आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्यों और वहां के त्योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह लिस्ट देशभर में सेलिब्रेट होने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से होती है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
लॉन्ग वीकेंड लिस्ट 2024
26 जनवरी शुक्रवार : गणतंत्र दिवस
27 जनवरी शनिवार : आखिरी शनिवार
28 जनवरी रविवार : महीने का आखिरी रविवार