Advertisment

Bank Holiday on Ram Navmi : फटाफट निपटा लें काम, 4 दिनों में से 3 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday on Ram Navmi : फटाफट निपटा लें काम, 4 दिनों में से 3 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक bank-holiday-on-ram-navmi-get-the-work-done-quickly-banks-will-remain-closed-in-these-cities-for-3-out-of-4-days-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bank Holiday on Ram Navmi : फटाफट निपटा लें काम, 4 दिनों में से 3 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। Bank Holiday on Ram Navmi : यदि आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं bank closed तो बिना देरी करे फटाफट बैंक पहुंच जाएं। वरना देरी हो सकती है। दरअसल 30 मार्च को राम नवमीं के उपलक्ष्य में बैंकों में ताला लटकेगा तो वहीं उसके एक दिन बाद अगले तीन दिनों में से अलग-अलग राज्यों में 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें राम नवमीं के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद शुक्रवार को बैंकों में यथावत काम चलेगा। हालांकि इस दौरान बैंकों में आनलाइन ट्रांजेक्शन जारी रहेगा। तो वहीं महीने का आखिरी शनिवार इसके बाद रविवार होने से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। 1 अप्रैल को एनुअल मैंटेनेंस के चलते बैंक बंद रहे सकते हैं। तो वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि 1 अप्रैल को शनिवार और 2 अप्रैल को रविवार के चलते लगातार दो दिन छुट्टी हैं। इसलिए बैंकों में कामकाज जारी रह सकता है।

Advertisment

किन शहरों में रहेगी छुट्टी - Bank Holiday on Ram Navmi
राम नवमी के मौके पर बैंकों की छुट्टी अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में रहेगी। इसके अलावा अगरतला, आइजोल, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, अमरावती, आंध्र प्रदेश, इंफाल, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली सहित कई अन्य शहरों में भी बैंकों के बंद होने से कामकाज नहीं होगा।

30 मार्च को इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक - Bank Holiday on Ram Navmi
भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां रामनवमीं 2023 को बैंकों में कामकाज चालू रहेगा। इसमें पणजी, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में 30 मार्च 2023 को बैंक खुले रहेंगे। यानि इन शहरों में लोग अपना लेन-देन संबंधी काम बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस रहेंगे जारी online transection 
आपको बता दें कि बैंक भले ही बंद हो लेकिन इस दौरान नेट बैंकिंश जारी रहेगी। अधिकांश वित्तीय लेनदेन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं। लेकिन हम आपको छुट्टियों के बारे में इसलिए बता रहे हैं ताकि लंबे सप्ताहांत के कारण एटीएम में नकदी की कमी के चलते आपकी परेशानी बढ़ न जाए। यदि आपको चेक जमा करने आदि जैसे लेनदेन करने की आवश्यकता होती है तो शाखाएं बंद हो जाएंगी।

Advertisment

हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी  bank holiday 
आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन वर्गां में बांटा हुआ है। जिसमें राज्य.विशिष्ट,  धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे  के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जान लेते हैं कि देश में अगला सबसे लंबा बैंक हॉलिडे या बैंक हॉलिडे वीकेंड ​कब पड़ रहा है।

अप्रैल में किस तारीख को हैं बैंकों की छुट्टी (April Bank holidays under Negotiable Instruments Act 2023)

  • 1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं
  • 2 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत की छुट्टी
  • 3 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
  • 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
  • 8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
  • 9 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
  • 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू
  • 15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
  • 16 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
  • 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
  • 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
  • 22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
  • 23 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
  • 30 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
Advertisment

Bank Holidays in April 2023 : अप्रैल में बदलने जा रहा है बैंकों का टाइम टेबिल! परेशानी से बचने के लिए नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

mp breaking bank closed bank holiday today mp news bank holidays 2023 Bank holiday on 30th March Bank holiday on Ram Navami bank holiday on ram navami 2023 bank holidays 2023 ram navami
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें