Advertisment

Bank Holidays: आज से लगातार तीन दिनों बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें स्टेट-वाइज़ लिस्ट

Bank Holidays: 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व के चलते बैंकों में अवकाश है। वहीं अगले दिन माह का द्वितीय शनिवार होने के चलते बैंकें बंद रहेंगी

author-image
Kalpana Madhu
Bank Holidays: आज से लगातार तीन दिनों बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें स्टेट-वाइज़ लिस्ट

Bank Holidays: 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व के चलते बैंकों में अवकाश है। वहीं अगले दिन माह का द्वितीय शनिवार होने के चलते बैंकें बंद रहेंगी। यहां तक तो ठीक था, लेकिन तीसरे दिन भी रविवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी ही रहेगी।

Advertisment

लगातार तीन दिन तक बैंकों का अवकाश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। वहीं सोमवार को बैंकें तो खुलेंगी, लेकिन भीड़ के चलते आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। लगातार तीन दिन के अवकाश से उन लोगों को परेशानी हो सकती है, जिन्हें किसी काम से कैश की आवश्यकता है।

हालांकि ऑनलाइन लेनदेन कर आप इस समस्या से बच सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकारी कार्यालय भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे।

   महाशिवरात्रि पर बैंक की छुट्टी

8 मार्च, शुक्रवार को महाशिवरात्रि और उसके बाद दूसरे शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद हैं। यानी, बैंक 8, 9 और 10 मार्च तीन दिन बंद रहने वाला है।

Advertisment

   शिवरात्रि- किन राज्यों में लंबे वीकेंड पर बंद हैं बैंक?

   इन राज्यों में बंद हैं बैंक

गुजरात

महाराष्ट्र

कर्नाटक

मध्य प्रदेश

ओडिशा

चंडीगढ़

उत्तराखंड

आंध्र प्रदेश

तेलंगाना

जम्मू-श्रीनगर

केरल

उत्तर  प्रदेश

छत्तीसगढ

झारखंड

हिमाचल प्रदेश

   मार्च में कुल 14 दिन रहेंगे बैंक बंद

RBI के अनुसार मार्च में अलग अलग राज्यों में कुल 14 दिन बैंक बंद (Total Bank Holiday in March 2024) रहेंगे।  इन छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, सार्वजनिक अवकाश और विशिष्ट राज्यों में कुछ लोकल छुट्टियां शामिल होंगी।

मार्च 2024 में चापचार कुट, शिवरात्रि, बिहार दिवस, होली (दूसरा दिन) - धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी, याओसांग दूसरा दिन/होली और गुड फ्राइडे पर बैंक बंद रहेंगे।

इन 14 दिनों की बात करें तो मार्च में 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को गैर शनिवार और गैर रविवार छुट्टियां रहेंगी।  वहीं 9 मार्च और 23 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार है।  जबकि 3, 10,17, 24 और 31 मार्च को रविवार पड़ रहे हैं।  बीते 1 मार्च, शुक्रवार को मिजोरम में चापचर कुट के अवसर पर बैंक हॉलीडे था जबकि 3 मार्च को रविवार है ।

Advertisment

-आगे 22 मार्च, शुक्रवार को बिहार दिवस पर बिहार राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

-26 मार्च, मंगलवार को याओसांग दूसरा दिन/होली- ओडीशा, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।

-27 मार्च, बुधवार को होली- बिहार में बैंक बंद रहेंगे।

-29 मार्च, शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

Bank Holidays In March 2024: मार्च में होली, महाशिवरात्रि के चलते इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें