नई दिल्ली। अगर आप बैंक संबंधी Bank Holiday June 2022 किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं। या फिर आपकी कोई एफडी कंप्लीट हो रही है तो आपको परेशानी न झेलनी पड़े। इसके लिए चलिए हम आपको बता रहे हैं अगले महीने यानि जून में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राज्यों में अपने—अपने हिसाब से होगीं। तो चलिए आप भी चेक कर लें बैंक की आने वाली छुट्टियों की लिस्ट।
देश में अलग—अलग छुट्टियां —
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ छुट्टियां कुछ राज्यों में ही होती हैं। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।
RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां —
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्ट्रीय अवकाश के अलावा राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां होती हैं।
जून में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद
- 2 जून: महाराणा प्रताप जयंती – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बैंक बंद
- 2 जून — तेलंगाना फार्मेशन डे, तेलंगाना में बैंक बंद।
- 3 जून — श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस पंजाब में बैंक बंद
- 5 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 11 जून: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 12 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 15 जून: वाईएमए डे/गुरु हरगोविंद जन्मदिवस/राजा संक्रांति- आइजोल, भुबनेश्वर, उड़ीसाख्ज म्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
- 19 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 22 जून 2022 बुधवार खारची पूजा त्रिपुरा
- 25 जून: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 26 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 30 जून 2022 गुरुवार रेमना नी मिजोरम में बैंक बंद