नई दिल्ली। अगर आपको भी बैंक का कोई जरूरी काम करना है तो आज ही आप उसे निपटा लिजिए, क्योकि कल से पूरे 4 दिनों के लिए बैंक बंद(BANK HOLIDAY) रहने वाले हैं। दरअसल हर माह में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने अगस्त माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 15 दिन बैंको (BANK) बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे।
कल से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
कल से 4 दिन सभी शहरो में बैंक बंद रहने वाले हैं अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसे आज ही पूरा कर लिजिए, देशभर में सभी बैंक कल यानी 13 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक बंद रहेंगे। 13 अगस्त को 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद रहेंगे वहीं 14 अगस्त को दूसरा शनिवार है, 15 अगस्त को रविवार इसके साथ ही 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
15 दिन बंद रहेंगे काम काज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगस्त में बैंकों के लिए कुछ छुट्टीयां निर्धारित की गई हैं। जिसमें अगस्त में बैंकों में अलग-अलग जोन में कुल आठ दिनों का सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके अलावा बैंकों में हर रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार कामकाज नहीं होंगे। इस तरह अगस्त में 15 दिनों तक बैंक के काम काज बंद रहेंगे।
अवकाश की लिस्ट
1 अगस्त, 2021 रविवार-सभी जोन,8 अगस्त, 2021रविवार -सभी जोन, 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त, 2021 को दूसरा शनिवार-सभी जोन ,15 अगस्त, 2021 रविवार- सभी जोन, 16 अगस्त, 2021 फारसी न्यू ईयर- बेलापुर, मुंबई, नागपुर, 19 अगस्त, 2021 मुहर्रम-अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर, 20 अगस्त, 2021 ओनम- बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त, 2021 तिरुओणम- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, 22 अगस्त,2021 रविवार- सभी जोन, 23 अगस्त, 2021 श्री नारायण गुरु जयंती- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, 28 अगस्त, 2021 चौथा शनिवार- सभी जोन, 29 अगस्त, 2021 रविवार- सभी जोन, 30 अगस्त, 2021 जन्माष्टमी-अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर,लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, 31 अगस्त, 2021 श्री कृष्ण अष्टमी – हैदराबाद
इस तरह चेक कर सकते हैं अवकाश की लिस्ट
ग्राहक अब चाहें तो अवकाश की लिस्ट खुद भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें रबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। यहां ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा जिसपर जाकर आप अवकाश की लिस्ट चेक कर सकते हैं।