Advertisment

Bank Holiday August 2025: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अगले हफ्ते लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday August 2025: 15, 16 और 17 अगस्त 2025 को देशभर में बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष, जन्माष्टमी और रविवार के कारण कई राज्यों में छुट्टी होगी। पूरी लिस्ट देखें और जरूरी काम पहले निपटाएं।

author-image
anjali pandey
Bank Holiday August 2025: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अगले हफ्ते लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday August 2025: अगर आपके पास बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि इस हफ्ते लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त (शुक्रवार) से 17 अगस्त (रविवार) तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इन तीन दिनों में दो दिन अलग-अलग त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश के कारण और एक दिन रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment

15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष और जन्माष्टमी

publive-image

शुक्रवार, 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जो कि राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, इस दिन पारसी नव वर्ष (शहंशाही) और जन्माष्टमी समारोह भी कई राज्यों में धूमधाम से मनाए जाएंगे, जिसके चलते बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहेंगे।

16 अगस्त -जन्माष्टमी (श्रावण वद-8) और कृष्ण जयंती

शनिवार, 16 अगस्त को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन अहमदाबाद (गुजरात), आइजोल (मिजोरम), भोपाल और रांची (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़ (यूटी), चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान), कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), शिलांग (मेघालय), जम्मू और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में जन्माष्टमी और कृष्ण जयंती के अवसर पर बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें :  MP Tehsildar Protest: तहसीलों में काम-काज ठप, ना जाति प्रमाण पत्र बन रहे ना EWS सर्टीफिकेट, नामांतरण के काम भी रूके

Advertisment

17 अगस्त-रविवार की छुट्टी

रविवार, 17 अगस्त को पूरे भारत में बैंक अपनी साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

ATM और डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू

इन तीन दिनों के दौरान भले ही बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। ATM, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी। फिर भी, त्योहारों के दौरान नकदी की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए, ATM में कैश की कमी हो सकती है, इसलिए जरूरी नकदी पहले से निकाल लेना बेहतर होगा।

ग्राहकों के लिए सलाह

  • जिन लोगों को चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट, कैश डिपॉजिट या लोन से जुड़े कागजी काम करने हैं, वे इन्हें 14 अगस्त तक निपटा लें।
  • अगर बड़ी रकम ट्रांसफर करनी है, तो NEFT/RTGS की कट-ऑफ टाइम का ध्यान रखें।
  • ग्रामीण इलाकों में, जहां डिजिटल लेनदेन सीमित है, वहां कैश की पर्याप्त व्यवस्था पहले से कर लें।
Advertisment

इस तरह, शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन बैंक बंद रहने की वजह से ग्राहकों को असुविधा से बचने के लिए अपने वित्तीय लेन-देन पहले ही निपटाने की सलाह दी जाती है। त्योहारों का आनंद लें, लेकिन बैंकिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी करना समझदारी होगी।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Panchang 10 August Ravivar: रविवार को प्रतिपदा तिथि पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

bank holiday list Independence Day Bank Holiday Bank Holiday August 2025 janmashtami bank holiday parsi new year holiday banks closed on august 15 august bank holiday dates 3 day bank holiday bank holiday list india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें