नई दिल्ली। August Bank Holiday 2023: पैसों का लेनदेन त्योहारी सीजन में और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में यदि आप भी अगस्त में बैंक संबंधी काम करने जा रहे हैं या रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर आने वाली पैसों की समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको बता दें अगले महीने 14 दिन बैंकों पर ताला लटकेगा यानि 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
अगले महीने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) , रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023), ओणम (Onam) आदि त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में यदि आप भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो अभी से नोट कर लें अगस्त में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट। इनमें नेशनल हॉलिडे समेत सेंकंड और फोर्थ सेटेर्डे समेत 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
देश में अलग-अलग छुट्टियां
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि देश भर के सभी बैंक 14 दिन नहीं बंद रहेंगे। RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।
RBI की गाइड लाइंस के अनुसार अगस्त में छुट्टियां
आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं लेकिन अगले महीने अगस्त 2023 में बैंकों की छुट्टियों (August Bank Holiday 2023) के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं।
अगस्त में राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां
राष्ट्रीय अवकाश के अलावा राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां होती हैं। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने ( Bank Holidays 2023) में अलग-अलग जोन में कुल 30 दिनों में से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी
आपको बता दें भले ही बैंकों की छुट्टियां रहें, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। यानि आप यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। बैंक हॉलीडे की वजह से इसका कोई असर पड़ेगा।
अगस्त 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (August Bank Closed 2023)
6 अगस्त 2023 – रविवार
8 अगस्त 2023- तेन्दोंग ल्हो रम फात
12 अगस्त 2023- दूसरा शनिवार
13 अगस्त 2023- रविवार
15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2023- पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
20 अगस्त 2023- रविवार
26 अगस्त 2023- चौथा शनिवार
27 अगस्त 2023- रविवार
28 अगस्त 2023- पहला ओणम
29 अगस्त 2023- थिरुवोणम
30 अगस्त 2023- रक्षाबंधन
31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
Bank holiday 2023, August Bank holiday 2023, raksha bandhan 2023, indepedence day 2023, swatantrata divas, onam 2023, bank closed august 2023, august me kitne din rahenge bank band, business, vyapar news, utility, kaam ki baat, bansal news,अगस्त में बैंक की छुट्टियां, अगस्त में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे