Advertisment

Bank Good News : अब फ्री में मिलेगी यह 25 बैंकिंग सेवाएं, मिलेगा लाभ

author-image
deepak
Bank Good News : अब फ्री में मिलेगी यह 25 बैंकिंग सेवाएं, मिलेगा लाभ

IDFC First Bank : बैंकिंग सेवाओं से संबंध रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबर है। वैसे यह खबर IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहाकों के लिए है। अगर आपका बैंक खाता IDFC फर्स्ट बैंक में है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने फाउंडेशन डे के मौके पर अपने ग्राहकों को एक तोहफा दिया है। बैंक ने अपने फाउंडेशन डे के मौके पर कई बैंकिंग सेवाओं को फ्री करने और कई सेवाओं पर छूट देने का फैसला किया है। बैंक ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की घोषणा की है।

Advertisment

लाभ उठाने के लिए करना होगा शर्ते पूरी

बैंक द्वारा जारी घोषणाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तो का पालन करना होगा इसके बाद फ्री सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। लाभ लेने वाले ग्राहकों के लिए अपने बैंक खाते में औसतन 10 हजार से लेकर 25 हजार रूपये तक की राशि जमा रखनी होगी। IDFC फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने कहा है कि यह सुविधा हमने अपने ग्राहकों को के लिए कदम उठाया है।

ये सुविधाएं होंगी फ्री

IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधाओं को फ्री किया है जिनमें डिमांड ड्राफ्ट, थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन, आईएमपीएस, आरटीजीएस, कैश डिपॉजिट-विथ्ड्रॉल, चेक बुक, एसएमएस अलर्ट, एटीएम ट्रांजेक्शन समेत कई सुविधाएं शामिल है।

idfc first bank idfc first bank news idfc first bank latest news idfc first bank share idfc first bank share analysis idfc first bank share latest news idfc first bank share latest news today idfc first bank share news idfc first bank share news today idfc first bank share price idfc first bank share price target idfc first bank share review idfc first bank share target idfc first bank share target price idfc first bank stock target
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें