नई दिल्ली। अगर आप पैसा सेविंग Bank FD Vs NSC interest rate करना चाहते हैं। लेकिन बैंक की एफडी से ज्यादा पोस्ट आफिस में पैसा सेव करना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम बताने जा रहे हैं पोस्ट आफिस की एक बेहतर स्कीम। जिसमें आप बैंक FD से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
क्या है ये स्कीम —
यहां हम बात रहे हैं Bank FD Vs NSC interest rate पोस्ट ऑफिस की स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) के बारे में। जो हर तरह से बैंक FD की तुलना में ज्यादा बेहतर है। जिसमें आपको सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही मिलती है। लेकिन ब्याज दर बैंक FD से कहीं ज्यादा है।
NSC में मिलता है ज्यादा रिटर्न का फायदा —
आपको बता दें अगर आप बैंक में 5 साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको सरकार 5.80% ब्यात मिलता है। अगर वहीं आप 5 साल की NSC लेते हैं तो इस पर आपको पर पोस्ट आफिस से 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अधिकतर बैंकों में इस समय 5 साल की FD पर ब्याज दर 5.80% है। ऐसे में देखा जाए तो बैंक एफडी के मुकाबले NSC पर 1% ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
9 साल में दोगुना हो जाएगा पैसा
आपको बता दें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) भारत सरकार की एक बचत योजना (Small saving scheme) है। इस पर मिलने वाला ब्याज सरकार तय करती है। इस स्कीम को न्यूनतम 1000 रुपए के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। अगर आप 5 साल बाद ये पैसा जमा करते हैं 6.8% के सालाना ब्याज से आपका पैसा 10.58 साल यानी करीब 126 महीने में डबल हो जाएगा। साथ ही इस स्कीम की खास बात ये हैं कि इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। हालांकि, अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक के निवेश पर ही टैक्स छूट का फायदा आपको मिल पाएगा।
इस तरह खरीद सकते हैं NSC —
अगर आप किसी डाकघर में NSC को खरीदना चाहते हैं तो इस योजना के तहत 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए या इससे ज्यादा के सर्टिफिकेट लिए जा सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे NSC को कैश या चेक के जरिए खरीदा जा सकता है। लेकिन आपको बता दें चेक से पेमेंट करने पर खाता तभी खुलता है, जब बैंक से आपका चेक क्लीयर हो जाता है।
बच्चों के लिए भी है NSC —
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए NSC बड़ा कारगार साबित हो सकता है। इसके आधार पर आसानी से लोन भी लिया जा सकता है। आप चाहें तो तो अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से भी इसे खरीद सकते हैं।