Advertisment

Bank Deposit Insurance Scheme: अब बैंक डूबने पर जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता- पीएम मोदी

Bank Deposit Insurance Scheme: अब बैंक डूबने पर जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता- पीएम मोदी Bank Deposit Insurance Scheme: Now depositors' money does not sink if the bank sinks - PM Modi

author-image
Bansal News
PM Modi On Audit Day: पहले ऑडिट दिवस पर बोले मोदी, 'कैग को लेकर लोगों की मानसिकता बदली'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने रविवार को कहा कि अब बैंकों के डूबने पर जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता है और उनकी जमा का समयबद्ध तरीके से भुगतान किया जाता है। मोदी ने यहां विज्ञान भवन में ‘जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान’ Bank Deposit Insurance Scheme कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब जमाकर्ताओं को दबाव वाले बैंकों से अपना पैसा वापस पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था। गरीब, मध्यम वर्ग बरसों तक इस परेशानी से जूझता रहा।

Advertisment

मोदी ने कहा, ‘‘यदि बैंकों को बचाना है, तो जमाकर्ताओं को सुरक्षा देनी होगी। हमने बैंकों को बचाकर जमाकर्ताओं को यह सुरक्षा दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जमा बीमा भुगतान की गारंटी के पीछे की प्रेरणा जमाकर्ता हैं। एक साल में एक लाख जमाकर्ताओं को 1,300 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने कानून में बदलाव किया है जिससे बैंकों के बंद होने पर जमाकर्ताओं को समयबद्ध तरीके से उनकी जमा का भुगतान किया जाता है।

मोदी ने कहा कि सरकार ने दबाव वाले बैंकों से जमाकर्ताओं को मिलने वाली राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। इसके दायरे में 98 प्रतिशत खाताधारक आते हैं। उन्होंने बताया कि 90 दिन के भीतर गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान के दायरे में बैंकों में 76 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि आती है। बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे बैंकों को सक्षम बनाने, उनकी क्षमता और पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए उनका विलय सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन तथा कर्ज तक सुगम पहुंच का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिल रहा है।

Advertisment

PM Modi pm narendra modi Nirmala Sitharaman business news in hindi narendra modi Shaktikanta Das Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi pm modi news depositors narendra modi news pm modi address today pm modi news today pm modi live RBI Governor Bank Deposit Insurance bank deposit insurance program bank deposit insurance programme Bank Deposit Insurance Scheme bank deposit insurance scheme program Deposit Insurance Payment Depositors First Depositors First: Guaranteed Time-bound Deposit Insurance Payment up to Rs. 5 Lakh pm modi participate bank deposit insurance program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें