नई दिल्ली। Bank Closed फरवरी का महीना खत्म होने वाला है। bank holiday feb 2023 ऐसे में अगर आप भी बैंकों bank से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कल यानि 25 फरवरी से पूरे देश में दो दिन के लिए ताले लटकने वाले हैं। जी हां ऐसे में आपके भी बैंक संबंधी काम अटक सकते हैं। तो चलिए हम आपको बता दें 25 फरवरी और 26 फरवरी को आखिर बैंकों में ताले क्यों लटकेंगे।
25 फरवरी को चौथा शनिवार —
आपको बता दें 25 फरवरी यानि फरवरी का चौथा और आखिरी शनिवार forth saturday पड़ रहा है। इसके लिए बाद 26 फरवरी रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां पूरे देश में होने की वजह से कल यानि 25 फरवरी से लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद अगले महीने होली आने के कारण भी बैंकों में लंबी छुट्टियां आएंगीं।
हॉलिडे की हैं तीन कैटेगिरी —
आपको बता दें आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन वर्गों में Bank Closed In August 2022 बांटा हुआ है। जिसमें राज्य-विशिष्ट, धार्मिक अवकाश और राष्ट्रीय उत्सव शामिल है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य निपटाना है तो आपको पहले से प्लान करना होगा। क्योंकि लंबे बैंक हॉलिडे (Longest Bank Holiday Weekend) के कारण लोगों की वजह से आपको असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है।
RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां —
आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां (Bank Holiday List) निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। (Bank Holidays 2022) कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्ट्रीय अवकाश के अलावा राज्यों के हिसाब से भी कुछ छुट्टियां होती हैं।
आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, राज्यों और वहां के त्योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बता दें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है। यह लिस्ट देशभर में सेलिब्रेट होने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से होती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां होती हैं, उनके प्रदेश में त्योहारों पर निर्भर करती हैं। जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
फरवरी महीने में बचे इतने दिन बंद रहेंगे बैंक:-
25 फरवरी, 2023 चौथे शनिवार (देशभर के सभी बैंक रहेंगे बंद)
26 फरवरी, 2023: रविवार (देशभर के सभी बैंक रहेंगे बंद)