हाइलाइट्स
-
छतरपुर में बैंक की कैश वैन लूटी
-
2 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर की लूटपाट
-
61 लाख 17 हजार 100 रुपये लेकर भागे
Bank cash van loot Chhatarpur: छतरपुर में दिन-दहाड़े बदमाशों ने बैंक की कैश वैन लूट ली। प्राइवेट एजेंसी की गाड़ी ATM में कैश डालने के लिए जा रही थी। 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे की नोक पर 61 लाख 17 हजार 100 रुपये लूटकर भाग गए।
चितहरी तिराहे पर वैन को लूटा
गौरिहार इलाके में बदमाशों ने वैन को लूटा। वैन के साथ मौजूद मनीष कुमार ने बताया कि वो महोबा में रहता है। अपनी टीम के साथ कार (MP 16 CB 3167) से सरबई ATM में पैसे डालने के लिए जा रहा था। चितहरी तिराहे पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने वैन रोकी और कट्टे की नोक पर गाड़ी में रखे पैसे लेकर फरार हो गए।
CCTV खंगाल रही पुलिस
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गौरिहार थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। ASP विदिता डांगर ने बताया कि इस केस में संभावित क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: 50 हजार पेंशन को महंगाई से बचाकर कैसे बढ़ाएं पैसा? जानें आसान निवेश टिप्स
4 दिन पहले जबलपुर में लूटा गया था बैंक
जबलपुर से किलोमीटर दूर खितौला इलाके में 4 दिन पहले हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे बैंक लूटा था। बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को कट्टा दिखाकर धमकाया था। इसके बाद 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये कैश लेकर भाग गए थे।
मीसाबंदी ने सम्मान लेने से किया इनकार: मंत्री Inder Singh से कहा रिश्वत नहीं दी तो रजिस्ट्री नहीं की, मुझे न्याय चाहिए
Inder Singh Parmar Misabandi Video Damoh: मध्यप्रदेश के दमोह में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मीसाबंदी संतोष भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हाथों सम्मान लेने से इनकार कर दिया। मंत्री इंदर सिंह परमार और कलेक्टर सुधीर कोचर के मनाने के बावजूद भी वे नहीं माने। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…