नई दिल्ली। डिजिटलाइजेशन के इस Bank Account safety: युग में आज कल हर तरह का पेमेंट कैशलेश हो गया है। लेकिन जितनी सुविधाएं बढ़ती हैं उसी के साथ समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। (Bank Account safety) आपको बता दें अगर आप भी अपने स्मार्ट फोन (Smartphone) से पेमेंट करते हैं तो आपका स्मार्ट फोन आपके लिए खतरा बन सकता है। इस स्थिति में आपको सतर्क हो जाना चाहिए। वो इसलिए (savings Account) क्योंकि कई बार हम मोबाइल के जरिए जरूरी दस्तावेज और जानकारियां एक—दूसरे से शेयर करते हैं। जो आपके लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके मोबाइल पर ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आपको शेयर नहीं करनी चाहिए।
एटीएम कार्ड डिटेल —
अक्सर ऐसा होता है कि हमें अपने एटीएम कार्ड की जानकारी नहीं होती है तो हम उसे अपनी यादास्त के लिए अपने स्मार्टफोन में सेव कर लेते हैं। जैसे अपने बैंक अकाउंट (Bank Account safety) से जुड़े एटीएम कार्ड की डिटेल को सेव कर न रखें। इतना ही नहीं किसी से एटीएम कार्ड की कोई भी डिटेल किसी के साथ शेयर भी न करें। यहां तक कि एटीएम कार्ड की खींची हुई फोटो भी न रखें।
ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल —
भूलकर भी अपने स्मार्टफोन (Smartphone) या लैपटॉप में ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल जैसे इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम या आईडी और पासवर्ड या एमपिन नंबर न रखें। हैकर्स आपके स्मार्टफोन को हैक कर ये जानकारी उड़ा सकते हैं और अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
बैंक अकाउंट नंबर —
कई बार लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर उन्हें याद न कर पाने के कारण मोबाइल में सेव कर लेते है। अगर आपके पास ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो सुविधा के नाम पर भी आप इन अकाउंट नंबर को अपने स्मार्टफोन में भूलकर भी सेव करने की गलती न करें। बैंकिंग से जुड़ी जानकारियों को आप जितना निजी रखेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। अकाउंट की सेफ्टी (Bank Account safety) उतनी ही सुनिश्चित होगी।
सोशल मीडिया पर भी न करें शेयर
जो लोग स्मार्टफोन यूज नहीं करते हैं उनके लिए कुछ दिक्कत नहीं। लेकिन आज के समय में हर कोई इसका उपयोग करता है। ऐसे में अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इस स्थिति में संभावना अधिक है कि (Smartphone) आप भी फ्रॉड का शिकार हो जाएं। अगर आप व्हाट्सऐप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते हैं। जानकारों का मानना है कि अपने फैमिली मेंबर या जानने वालों को भी व्हाट्सऐप या फेसबुक मैसेंजर पर भी बैंकिंग डिटेल शेयर न करें। हैकर्स कहीं से भी आपकी इन्फॉर्मेशन हैक कर सकते हैं।
पब्लिक वाई-फाई में बैंकिंग ऐप का भूलकर भी न करें उपयोग —
अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं इसमें बैंकिंग एप का भी उपयोग करते हैं तो आपको पब्लिक वाई—फाई का उपयोग करने से बचना होगा।(Smartphone) ये ओपन नेटवर्क सेफ न होने के कारण आपकी बैंक अकाउंट डीटेल (Bank Account safety) हैक होने के चांसेस ज्यादा होते हैं।