हाइलाइट्स
- मोहम्मद यूनुस आज करेंगे बांग्लादेशी हिंदू समुदाय से मुलाकात
- हिंदू छात्रों की 8 सूत्रीय मांग
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार
Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश के नए मुखिया और अंतरिम सरकार (Bangladesh Hindu Protest) के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Bangladesh Hindu Protest) ने संकट के समाधान और हिंदुओं की सुरक्षा पर चर्चा के लिए हिंदू समुदाय के युवाओं और छात्रों से मुलाकात करेंगे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अब हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को अत्याचारों से बचाने के लिए अल्पसंख्यक संरक्षण कानून की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि बांग्लादेश हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ अब पूरे देश में हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं। राजधानी ढाका से लेकर फरीदपुर तक सभी शहरों में हिंदू (Bangladesh Hindu Protest) लोगों की तरफ से कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हिंदू छात्र समूह मोहम्मद यूनुस के समक्ष 8 सूत्रीय मांगों को रखेगा।
हिंदू छात्रों की 8 सूत्रीय मांग
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदू छात्र अल्पसंख्यक अधिकार आंदोलन समूह मोहम्मद यूनुस सरकार के सामने 8 सूत्रीय मांगों को रख सकते हैं। इनमें हिंदुओं पर हमलों के मामले में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक ट्रिब्यूनव की स्थापना करने और तत्काल अल्पसंख्यक संरक्षण कानून लागू करने की मांग शामिल है।
हिंदू छात्रों का समूह यूनुस सरकार से हिंदू धार्मिक कल्याण ट्रस्ट को फाउंडेशन में अपग्रेड करने, पाली शिक्षा बोर्ड का आधुनिकीकरण करने, शारदीय दुर्गा पूजा के दौरान पांच दिन की छुट्टी घोषित करने और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की स्थापना करने की मांग करेगा। यह बैठक दोपहर में आयोजित की जा सकती है।
शहीद मीनार पर हिंदुओं का प्रदर्शन
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू समुदायों पर हमलों के बाद करोड़ों हिंदू शहीद मीनार पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे पहले यहां पर छात्रों ने आंदोलन करना शुरू किया था। यहीं से शेख हसीना के इस्तीफे की मांग भी उठी थी। अब यहां हिंदू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद बांग्लादेश के अन्य स्थानों से भी हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय सड़कों पर उतर आए हैं।
हिंदू समुदाय की मांग है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जल्द से जल्द हिंदू हिंसा पर लगाम लगाए। वहीं आज (सोमवार 12 अगस्त) को एक बार फिर हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय राजधानी ढाका के शहाबाग में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान नेशनल म्यूजिम के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बाद अब वह ढाका के साथ-साथ मैमन सिंह, मदारीपुर, फरीदपुर, मौलवीबाजार, बोगुरा, सुनामगंज में जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इस इलाकों में हिंदू समुदाय के लोग अपने पूरे परिवारों के साथ मिलकर सड़कों पर उतर गए हैं।
हाथों में तख्ती और पोस्टर-बैनर लेकर अंतरिम सरकार से खास मांग कर रहे हैं। बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफा देकर फरार होने के बाद से ही बांग्लादेश में दंगे भड़क उठे थे। दंगों ने धीरे-धीरे अल्पसंख्यकों पर हमला करना शुरू कर दिया था, जिसमें कई अल्पसंख्यकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदू, ईसाई समेत अन्य अल्पसंख्यकों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने देश छोड़कर दूसरे देश में शरण ली तो वहीं, कुछ लोग बॉर्डर के रास्ते भारत में आने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Doctors strike in India: महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या, देशभर के डॉक्टर की हड़ताल; BJP ने की CBI जांच की मांग
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में भीषण हादसा, तेज रफ्तार लॉरी ने मारी कार को टक्कर, पांच छात्रों की मौत