पुणे। ये मुकाबला पुणे में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में धमाकेदार जीत हासिल की है।
जबकि बांग्लादेश को अपने 3 मैचों में से 1 में जीत मिली और 2 मैचों में हार।
बांग्लादेश उलटफेर करने की कोशिश करेगी। तो वहीं, टीम इंडिया बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी।
तो हम उस हर छोटी बड़ी जानकारी से आपको रूबरू कराएंगे। जिससे आजके मैच को आप अच्छे से समझ पाएंगे।
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी के लिए आदर्श मानी जाती है पिच
फास्ट बॉलर्स को मिलता है पिच में उछाल
बॉलीलाइन बाउंसर से परेशान कर सकते हैं गेंदबाज
वनडे मैचों में अबतक सबसे बड़ा स्कोर 256 रन
सबसे कम स्कोर में भी खड़े हुए 232 रन
ज्यादातर मैचों में 300+ ही रहा टीम का स्कोर
वर्ल्ड कप 2023 में भारत
3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में धमाकेदार जीत हासिल की
पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से पटखनी दी
दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी
तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी
चौथे मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराने की होगी कोशिश
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश
3 मैच खेले हैं जिनमें 1 मैच में जीत मिली और 2 मैचों में हार
पहला मैच अफगानिस्तान से हुआ जिसमें 6 विकेट से जीत मिली
दूसरे मैच में इंग्लैंड से 137 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी
तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्ला टीम को 8 विकेट से पटखनी दी
चौथा मैच भारत से है जिसमें बांग्लादेश उलटफेर करना चाहेगा
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।