Bangladesh vs West Indies Live: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की अच्छी शुरूआत

ढाका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को लंच तक वेस्टइंडीज (Bangladesh vs West Indies Live) ने एक विकेटपर 84 रन बना लिये थे । कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 39 और शेन मोसले छह रन बनाकर खेल रहे थे । जॉन कैंपबेल (John Campbell) (36) और ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिये 66 रन जोड़े । कैंपबेल को स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पगबाधा आउट किया । बल्लेबाज ने रिव्यू भी लिया लेकिन नाकाम रहे । उन्होंने 68 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया ।