Pak vs Ban 2nd Test: पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम ने नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में पाकिस्तान को पराजय का स्वाद चखाने के बाद अब पाकिस्तान पर दूसरा टेस्ट गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश क्लीन स्वीप की कगार पर खड़ी है। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया था। अगर नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली टीम यह टार्गेट चेज करने में सफल रहती है तो वह, सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लेगी।
ऐसी रही दोनों टीमों की पहली पारी
दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं रही थी और उन्होंने पारी के पहले ओवर में ही अब्दुल्ला शफीक का महत्वपूर्व विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान बल्लेबाजों ने पारी को संभालना, लेकिन एक-एक करके विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 274 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में कप्तान शान मसूद, सैम अयूब और आगा सलमान का अर्धशतक शामिल था।
Mir Hamza was the last Pakistan batter to fall 🏏
Maiden Test five-wicket haul for Hasan Mahmud 🇧🇩#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/edCxyI6o2u
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2024
बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज ने सर्वधिक 5 विकेट निकाले थे। हालांकि, बल्लेबाजी में बांग्लादेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। उन्होंने सिर्फ 26 रन पर अपने शुरुआती 6 विकेट को गंवा दिया था। इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश की मैच में वापसी करवाई थी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में लिटन दास के शतक और मिराज के 78 रनों की पारी की बदौलत 262 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट हासिल किए थे।
.@SalmanAliAgha1 and @iMRizwanPak's fighting knocks sees Pakistan post 172 while Bangladesh pacer Hasan Mahmud took a fifer 🏏
We will shortly resume to defend the 185-run target 🎯#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/GvjhbPBZ7I
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2024
दूसरी पारी में बांग्लादेश की वापसी
पहली पारी में 12 से पिछड़ने के बावजूद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज की टीम एक बार फिर एक-एक करके बिखरने लगी। पूरी टीम दूसरी पारी में महज 172 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक विकेट हसन महमूद ने 5 और नाहिद राना ने 4 हासिल किए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया। अब बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है।
Rain and bad light forces an early end to day four 🏏
Bangladesh are 42-0 at stumps.#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/AJDA1CLyOS
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2024
185 रन का पीछा करते हुए बांग्ला टाइगर्स ने चौथे दिन के खेल समाप्ति तक 42 रन बना लिए हैं। अच्छी बात यह है कि उनके दोनों सलामी बल्लेबाज चौथे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद लौटे थे। जहां जाकिर हसन ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 31 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं, शदमन इस्लाम 19 गेंदों पर 9 रन बनाए। हालांकि, अब देखना यह होगा कि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लड़खड़ाने वाली बांग्लादेश की बल्लेबाजी 5वें दिन 143 रन का सफल पीछा करने में कामयाब होती है या फिर ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें- AP Dhillon House Firing: मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस-रोहित गैंग ने ली इसकी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- टाटा कर्व की बुकिंग शुरू: इलेक्ट्रिक के बाद अब पेट्रोल-डीजल में मिलेगी टाटा कर्व, कंपनी ने किया लॉन्च; ये रहेगी कीमत