Advertisment

Bangladesh National Mourning Day: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया का बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को अब नहीं होगी छुट्टी!

Bangladesh National Mourning Day: बांग्लादेश में 15 अगस्त की छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिए हैं। शेख मुजीब-उर-रहमान की इस दिन हत्या कर दी गई

author-image
aman sharma
Bangladesh National Mourning Day

Bangladesh Muhammad Yunus cancel August 15 holiday Sheikh Mujibur-Rahman National Mourning Day Hindi News

Bangladesh National Mourning Day: पड़ोसी देश बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बाद वह फिर से पटरी पर लौट रहा है। मगर उससे पहले ही अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, पड़ोसी देश बांग्लादेश 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisment

इस दिन देश के राष्ट्रपिता शेख मुजीब-उर-रहमान को याद किया जाता है। हर साल आवामी लीग पार्टी 15 अगस्त वाले दिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाती है। इसी दिन वर्ष 1975 में शेख मुजीब-उर-रहमान की उनके परिवार के साथ हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से इस दिन को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

https://twitter.com/ANI/status/1823375962995572917

शेख हसीना का देश के नाम पैगाम

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हाल ही में देश में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने शेख मुजीब-उर-रहमान (Bangladesh National Mourning Day) की मूर्ति को तोड़ दिया था। इस 15 अगस्त को उनकी मौत को पूरे 49 साल हो जाएंगे। वहीं, आवामी लीग बड़ा कार्यक्रम करने की योजना पर काम कर रही है।

शेख हसीना भी देश से बाहर हैं और उन्होंने इस बारे में एक बयान जारी किया है। शेख हसीना ने अपील की है कि 15 अगस्त को लोग गरिमा के साथ शोक दिवस मनाएं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हिंसा में शामिल लोगों की जांच की है।

Advertisment
राष्ट्रीय अवकाश के पक्ष-विरोध में दल

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार कार्यालय के अनुसार, 15 अगस्त को छुट्टी रद्द करने की मंजूरी सलाहकार (Bangladesh National Mourning Day) परिषद की बैठक में दी गई है। इस फैसले में कहा गया है कि सरकार के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल था। बैठक में इस फैसले को लेकर खूब कहा सुनी भी हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस फैसले के दौरान आवामी लीग को छोड़कर सभी बांग्लादेशी राजनीतिक दल शामिल हुए थे।

इसमें कुछ दल इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश (Bangladesh National Mourning Day) के रूप में रखने के पक्ष थे तो कुछ दल इसका विरोध कर रहे थे। इसके बाद माना जा रहा है कि 15 अगस्त के दिन पर फैसला लेना अंतरिम सरकार (Bangladesh National Mourning Day) के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं, बांग्लादेशी लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर अंतरिम सरकार इस दिन में कोई बड़ा बदलाव करती है तो आवानी लीग बड़ा कदम उठा सकती है।

सेना ने की थी शेख मुजीबुर रहमान की हत्या

स्वतंत्र बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान की वर्ष 15 अगस्त 1975 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ढाका के धानमुंडी में शेख मुजीबुर रहमान को उनके आवास पर सेना के अधिकारियों ने गोली मार दी थी।

Advertisment

उस दिन शेख मुजीबुर रहमान के साथ उनके परिवार के सदस्यों समेत 40 लोगों की हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी उनके अन्य बेटों और दोनों बहु समेत उनके 10 साल के सबसे छोटे बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शेख मुजीबुर रहमान की सबसे बड़ी बेटी शेख हसीना उस समय जर्मनी में थीं। इस घटना के बाद शेख हसीना को भारत में राजनीतिक शरण लेनी पड़ी थी। शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश के पुननिर्माण के लिए भी जाना जाता है। साल 1996 में शेख हसीना ने बांग्लादेश में सरकार बनाने के बाद 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Mahadev Satta App Case: महादेव बुक के ओटीपी सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई, ACB ने 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्‍त कर होल्‍ड किए 1.50 करोड़

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP NEWS: यहां खाएं और 1 किलो वजन बढ़ाएं.. गंगा दीदी की कैंटीन पर पहुंचकर बोले सिंधिया, देखें वीडियो

holiday 15 August sheikh hasina Bangladesh Tribute Day Sheikh Mujibur Rahman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें