/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bangladesh-MP-Murder-Case.jpg)
Bangladesh MP Murder Case Accused Girl Detained: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार को कॉन्ट्रैक्टर किलर्स तक पहुंचाने वाली, लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया है।
लड़की का नाम शिलांती रहमान बताया जा रहा है और वह सांसद के दोस्त अख्तरुज्जान की गर्लफ्रैंड है। सीसीटीवी में लड़की बांग्लादेश के सांसद के साथ फ्लैट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रही थी और उसके साथ जो 2 आदमी दिखाई दे रहे थे, वे दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स थे।
पुलिस न दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की तलाश कर रही है, इन्हीं दोनों ने सांसद की लाश के पहले टुकड़े किए थे और फिर उन्हें बैग में भरकर ठिकाने लगाने के लिए ले गए थे। इन दोनों को गिरफ्तार करते ही पुलिस को सांसद की की लाश भी मिल जाएगी।
वहीं, पुलिस को आरोपी शिलांती का सुराग बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़े गए कसाई जिहाद हवलदार से पूछताछ में मिला था, उसने सांसद की हत्या करने की बात कबूल की थी। उसने आगे कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या का असली मास्टरमाइंड अख्तरुज्जान है।
https://twitter.com/MirrorNow/status/1793895373326479515
फ्रॉम अमेरिका वाया ढाका टू कोलकाता कॉन्ट्रैक्ट किलिंग
पश्चिम बंगाल CID के सूत्रों के मुताबित, सांसद अनार की हत्या करने के दौरान आरोपी लड़की कोलकाता में ही मौजूद थी और 15 मई को दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स लाश ठिकाने के लिए निकल गए थे। सांसद को मौत के घाट उतारने आरोपी लड़की वापस बांग्लादेश चली गई थी।
सूत्रों के अनुसार शिलांती रहमान बांग्लादेश की नागरिक है और वह राजधानी ढाका में रहती है। हालांकि लड़की के परिवार में अभी कौन-कौन हैं और सांसद की हत्या में किन-किन के हाथ हैं पश्चिम बंगाल CID इसकी जांच कर रही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793929914967842907
पश्चिम बंगाल CID की टीम ने जिहाद हवलदार को बांग्लादेश बॉर्डर से हिरासत में लिया था, जिहाद खुलना गांव का रहने वाला है और वह हत्या करने के बाद अपने देश भागने की फिराक में था। जिहाद हवलदार इन दिनों मुंबई में रह रहा था और वारदात को अंजाम देने के लिए मुंबई से पश्चिम बंगाल बुलाया गया था।
बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले ही जिहाद को सांसद की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का ऑर्डर मिला था। सांसद को मारने के लिए 5 करोड़ की सुपारी दी थी, जिसमें जिहाद का हिस्सा भी शामिल था। वह मुंबई से कोलकाता गया और एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में रुका हुआ था।
12 मई को भारत आए थे सांसद
सांसद अनार 12 मई को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए भारत आए थे। 13 मई की सुबह वे मेडिकल टेस्ट कराने के लिए घर से बाहर निकले थे, लेकिन उनकी बेटी को एक मैसेज आया कि वे दिल्ली में हैं। इसके बाद 2 दिन तक बेटी उनसे संपर्क करती रही, लेकिन फोन नहीं मिलने पर उन्होंने सांसद के साथ भारत आए गोपाल विश्वास को फोन लगाया।
गोपाल विश्वास को भी जब सांसद का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने कोलकाता के बारानगर पुलिस थाने में 18 मई को लापता की शिकायत दर्ज करवाई। मामला गंभीर होने और विदेशी सांसद से जुड़े होने के चलते पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की तो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भाजपा नेता की कार में मिला नोटों से भरा झोला, चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें- CGPSC Bharti Scam: पीएससी घोटाले की CBI ने शुरू इन्वेस्टीगेशन, फॉरेंसिक लैब में होगी इन दस्तावेजों की जांच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें