Advertisment

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेशी वायुसेना का एफ-7 लड़ाकू विमान क्रैश, स्कूल पर गिरा, एक की मौत, रेस्क्यू जारी

Bangladesh Dhaka Fighter Jet Crash: बांग्लादेशी वायुसेना का एफ-7 लड़ाकू विमान स्कूल पर गिरा, एक की मौत, रेस्क्यू जारी bangladesh-dhaka fighter-jet-crash-update-f-7-aircraft-crashes-1-dead-near-school-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Dhaka-Aircraft-Carsh-News

Dhaka-Aircraft-Carsh-News


Bangladesh Dhaka Fighter Jet Crash: आज दोपहर करीब 1:30 बजे (स्थानिक समय) बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ढाका के उत्तरा स्थित डायाबारी इलाके में क्रैश हो गया।

Advertisment

हादसा माइलस्टोन कॉलेज के पास हुआ। सूचना मिलते ही बांग्लादेश आर्मी और फायर सर्विस की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार विमान स्कूल पर गिरा है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

[caption id="attachment_862195" align="alignnone" width="1080"]Bangladesh Dhaka Filter Jet Crash Bangladesh Dhaka Filter Jet Crash[/caption]

दोपहर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान आज 22 जुलाई को दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisment

क्या कहते हैं अधिकारी

हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस घटना की पुष्टि की गई है। हालांकि दुर्घटना के कारण या हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी सामने नहीं आई है।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

publive-image

सेना और अग्निशमन अधिकारी के अनुसार बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ताजा अपडेट के अनुसार 1 व्यक्ति की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है।

[caption id="attachment_862205" align="alignnone" width="889"]बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट जो क्रेश हुआ। बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट जो क्रेश हुआ।[/caption]

Advertisment

बचाव कार्य जारी

जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना के जवान और फायर बिग्रेड के साथ सिविल डिफेंस की आठ टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। जिसके बाद से ही बचाव कार्य जारी है। एक अधिकारी के अनुसार उन्हें दोपहर 1:18 बजे माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन यूनिटें घटनास्थल पर काम कर रही हैं।

कैसे हुआ बांग्लादेशी वायुसेना का एफ-7 लड़ाकू विमान क्रैश

शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान बहुत ही नीचे उड़ रहा था जिसके बाद अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आने लगा। इसके बाद वह पहले तो वह कुछ नारियल के पेड़ों से टकराया इसके बाद एक कॉलेज की बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और विमान धू-धू कर जलने लगा।

यह भी पढ़ें: SBI UPI Service Down: SBI कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 22 जुलाई को नहीं कर पाएंगे UPI से पेमेंट, ऐसे करें पेमेंट

Advertisment

hindi news Bangladesh Dhaka Fighter Jet Crash Bangladesh Dhaka Fighter Jet Crash update f-7-aircraft-crashes 1 dead near school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें