ODI World Cup 2023: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया है। बता दें कि मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 280 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट पर ही हासिल कर लिया।
हौसेन शंटो ने बनाए सबसे अधिक रन
मैच में बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन शंटो ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नजमुल ने 101 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जड़े। इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 65 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए।
बांग्लादेश ने जीता था टॉस
वहीं बांग्लादेश से टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 279 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश की शुरूआत नहीं रही खास
बता दें कि बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश को पहला झटका 17 रनों के स्कोर पर लगा। ओपनर तंजीद हसन 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवैलियन लौटे। तंजीद हसन को दिलशान मधुसंका ने आउट किया।
शाकिब अल और नजमुल के बीच 169 रनों की साझेदारी
बांग्लादेश को दूसरा झटका 41 रनों के स्कोर पर लगा। लिटन दास 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास को भी दिलशान मधुशंका ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल हौसेन शंटो के बीच 169 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।
श्रीलंका के गेंदबाजों का हाल
श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 69 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्ष्मा को 2-2 कामयाबी मिली। हालांकि, कसून रजिथा के अलावा दुष्मंता चमीरा और धनंजय डी सिल्वा को कोई कामयाबी नहीं मिली।
प्वॉइंट्स टेबल
श्रीलंका को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर खिसक गई है। बांग्लादेश के 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है। इस टीम को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के भी 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है, लेकिन बांग्लादेश बेहतर नेट रन रेट के कारण सातवें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें:
Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके
MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला
Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद
Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत
वनडे वर्ल्ड कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच, बांग्लादेश किक्रेट टीम, खेल समाचार, श्रीलंका क्रिकेट टीम ODI World Cup 2023, Sri Lanka vs Bangladesh Match, Bangladesh Cricket Team, Sports News, Sri Lanka Cricket Team