Advertisment

Bangladesh Cricket Team: नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी बांग्लादेश टीम, ग्वालियर में होटल में की इबादत

Bangladesh Cricket Team: नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी बांग्लादेश टीम, ग्वालियर में होटल में की इबादत, सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम रद्द हुआ

author-image
BP Shrivastava
Bangladesh Cricket Team

Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम आजकल ग्वालियर में है। उसे 6 अक्टूबर को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसी दौरान शुक्रवार को बांग्लादेश की क्रिकेट टीम और स्टॉफ जुमे की नमाज के लिए मस्जिद नहीं पहुंच सका। बताते हैं सुरक्षा कारणों के चलते ये कार्यक्रम ऐन मौके पर रद्द करना पड़ा। जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने होटल में ही नमाज अदा (Bangladesh Cricket Team) की।

Advertisment

मोती मस्जिद जाने का प्लान ऐन वक्त पर हुआ रद्द

publive-image

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी (Bangladesh Cricket Team) खिलाड़ियों और स्टाफ ने शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जाने के लिए कहा था। जिसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे टीम को ग्वालियर के फूलबाग स्थित मोती मस्जिद ले जाने का प्लान था, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐन मौके पर ये कार्यक्रम रद्द हो गया। बताते हैं इसके बाद शहर काजी ने होटल पहुंचकर ही बांग्लादेश की टीम को नमाज अदा कराई।

बता दें कि 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें पिछले दो दिन से ग्वालियर हैं। शुक्रवार को शाम 5 बजे से बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू किया।

हिंदू संगठन कर रहे बांग्लादेश से मैच का विरोध

publive-image

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की खबरें लगातार आ रही हैं। जिसे लेकर भारतीयों में आक्रोश है। ग्वालियर में भी हिंदू महा सभा ने नाराजी जताई है। इसलिए हिंदू संगठन मैच का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद से बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) को कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है। मैच में चार हजार जवान और अफसरों को तैनात किया जाएगा।

Advertisment

सिटी सेंटर में एक होटल में ठहरी है बांग्लादेश टीम

बांग्लादेश की टीम(Bangladesh Cricket Team)  सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन में ठहरी हुई है। यहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। होटल के कर्मचारियों को भी स्पेशल पास दिए गए हैं। प्रैक्टिस के लिए भी बांग्लादेश खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में लाया-ले जाया जा रहा है।

होटल में अंदर भी कड़ी सुरक्षा

सुरक्षा के लिए होटल के दोनों ओर अस्थायी बैरियर बनाकर रास्ते को बंद कर दिया है। मुख्य गेट पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यहां से अंदर के गेट पर हर दस कदम पर एक पुलिस जवान तैनात है। होटल के आसपास 200 से ज्यादा जवान 24 घंटे तैनात हैं। होटल में बिना पास के कोई प्रवेश नहीं कर सकता। यहां तक की बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए खाना बनाने वाले होटल को हेड शेफ को भी किसी से बात करने की इजाजत नहीं है।

एयरपोर्ट पर बैक डोर से बांग्लादेश की टीम निकाली

ग्वालियर में बुधवार, 2 अक्टूबर को दोपहर भारतीय टीम और बांग्लादेश के खिलाड़ी एकसाथ ग्वालियर पहुंचे थे। हिंदू संगठन के विरोध को देखते हुए पुलिस ने बैक डोर से बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को निकालकर बस से कड़ी सुरक्षा में होटल तक पहुंचाया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: रेवेन्यू अमला किसानों के रिकॉर्ड और फसल नुकसान के सर्वे में नहीं कर सकेगा हेरफेर, जानें शिवराज ने और क्या कहा

गौतम गंभीर पहुंचे पीतांबरा

शुक्रवार सुबह भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) सड़क मार्ग से ग्वालियर से दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने पीताम्बरा माई के दर्शन किए और माथा टेका। इससे पहले भी गौतम गंभीर दतिया आते रहे हैं। चार महीने पहले भी वे अचानक ग्वालियर आए थे और यहां से दतिया दर्शन के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें: Morena News: फर्जी मार्कशीट मामले में मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को HC से बड़ी राहत, FIR के आदेश पर कोर्ट से स्टे

Advertisment

MP news Gwalior News एमपी न्यूज cricket news sports news क्रिकेट न्यूज ग्वालियर न्यूज़ स्पोर्ट्स न्यूज Bangladesh Cricket Team Bangladesh cricket team could not go for namaz Bangladesh cricket team could not go to the mosque Bangladesh team offered namaz in hotel India-Bangladesh first T20 match बांग्लादेश क्रिकेट टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम नमाज के लिए नहीं जा सकी बांग्लादेश क्रिकेट टीम मस्जिद नहीं जा सकी बांग्लादेश टीम ने होटल में पढ़ी नमाज भारत-बांग्लादेश पहला टी20 मैच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें