Advertisment

Bengal Assembly Election 2021: बांग्ला अभिनेता नील भट्टाचार्य और अभिनेत्री त्रिना भट्टाचार्य टीएमसी में शामिल

बांग्ला अभिनेता नील भट्टाचार्य और अभिनेत्री त्रिना भट्टाचार्य टीएमसी में शामिल, Bangla actor Neil Bhattacharya and actress Trina Bhattacharya join TMC IN Bengal Assembly Election 2021

author-image
Shreya Bhatia
Bengal Assembly Election 2021: बांग्ला अभिनेता नील भट्टाचार्य और अभिनेत्री त्रिना भट्टाचार्य टीएमसी में शामिल

कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) से पहले फिल्मी सितारों का राजनीतिक दलों के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को एक और बांग्ला अभिनेता नील भट्टाचार्य (Neil Bhattacharya)  और अभिनेत्री त्रिना भट्टाचार्य (Trina Bhattacharya) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। कोलकाता तृणमूल भवन (Kolkata Trinamool Bhavan) में पार्टी के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दोनों का स्वागत किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई अभिनेता- अभिनेत्री तृणमूल व भाजपा के साथ हाल में जुड़े हैं। दोनों ही दलों ने इस बार बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे को टिकट देकर चुनावी मैदान में भी उतारा है।

Advertisment

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें