Advertisment

Bangal By Election: शमशेरगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस नेता जैदुर रहमान

कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट (Bangal By Election ) से कांग्रेस नेता जैदुर रहमान शनिवार को चुनाव लड़ने को तैयार हो गए।

author-image
Bansal News
Bangal By Election: शमशेरगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस नेता जैदुर रहमान

कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट (Bangal By Election ) से कांग्रेस नेता जैदुर रहमान शनिवार को चुनाव लड़ने को तैयार हो गए। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना मन बदल लिया और चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। शमशेरगंज विधानसभा के साथ जंगीपुर सीट पर भी 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो एक संदेश में रहमान ने कहा, हां, मैं कांग्रेस के टिकट पर शमशेरगंज से चुनाव लडूंगा। मैंने शुरू में पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के आग्रह के बाद मैंने अपना मन बदल लिया।

Advertisment
congress news kolkata news Congress Zaidur Rehman Shamsherganj Congress ticket Shamsherganj elections
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें