Advertisment

Bandra-Versova Sea Link: जानिए क्या होगा मुंबई के इस सी लिंक का नाम, सीएम शिंदे ने कही बात

author-image
Bansal News
Bandra-Versova Sea Link: जानिए क्या होगा मुंबई के इस सी लिंक का नाम, सीएम शिंदे ने कही बात

मुंबई।  Bandra-Versova Sea Link महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि मुंबई के पश्चिमी हिस्से में निर्माणाधीन बांद्रा-वर्सोवा सीलिंक का नाम हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। शिंदे ने यह भी कहा कि केंद्र की तर्ज पर राज्य स्तर पर दिए जाने वीरता पुरस्कार का नाम भी सावरकर के नाम पर पर रखा जाएगा।

Advertisment

 सीएम शिंदे ने कही बात

सावरकर की जयंती पर नयी दिल्ली में अपने संबोधन में शिंदे ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अपने स्वार्थ के लिए सावरकर को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को डर है कि अगर सावरकर के विचार समाज में लोकप्रिय हो गए, तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी। शिंदे ने कहा कि यह पहली बार है, जब वहां राज्य सरकार द्वारा निर्मित महाराष्ट्र सदन में सावरकर की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “सावरकर के आलोचक जानते हैं कि अगर उनके विचार समाज में लोकप्रिय हो गए, तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी।

स्वतंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर बदलेगा नाम

अंदाजा लगाइए कि वे कितने भयभीत हैं कि सावरकर की मौत के 57 साल बाद भी वे उनका विरोध कर रहे हैं।” 28 मई 1883 को नासिक जिले में पैदा हुए सावरकर का 26 फरवरी 1966 को निधन हो गया था। शिंदे ने कहा, “निर्माणाधीन बांद्रा-वर्सोवा सीलिंक का नाम स्वतंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। केंद्र सरकार के वीरता पुरस्कारों की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर वीरता पुरस्कारों की स्थापना करेगी।”

Mumbai Bandra-Versova Sea Link
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें