/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bandhavgarh-Tiger-Death.webp)
Bandhavgarh Tiger Death
हाइलाइट्स
अब कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत
5 दिन पुरानी मौत को लेकर उठ रहे सवाल
दो दिन पहले कान्हा में हुई 3 बाघों की मौत
Bandhavgarh Tiger Death: मध्यप्रदेश में लगातार टाइगर परिवार के सदस्यों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। अब उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिला है। ये शव लगभग पांच दिन पुराना बताया गया है। पिछले 14 दिन में टाइगर स्टेट (मध्यप्रदेश) में बाघ की यह पांच वीं मौत का मामला सामने आया है। बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बाघ की मौत कैसे हुई ? इससे पहले कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन बाघों की मौत ने चिंता और बढ़ा दी थी।
जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंच कर वन विभाग के अधिकारी और डॉक्टर ने जांच करने के बाद सैंपल लिए और फिर अंतिम संस्कार किया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
[caption id="attachment_908608" align="alignnone" width="970"]
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई बाघ मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।[/caption]
पूरी तरह सड़ चुका था बाघ का शव
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के सलखनिया बीट के जंगल में चार से पांच दिन पुराना बाघ का शव मिला है। शव पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे उसके नर या मादा होने की पुष्टि नहीं हो पाई। यह घटना जंगल में रोजाना की जा रही गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्यों बाघ की मौत कई दिनों तक किसी को पता नहीं चली।
बाघों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस मौत ने पार्क प्रबंधन की गश्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह इलाका रोजाना गश्ती वाला माना जाता है, फिर भी बाघ की मौत हो जाना और कई दिनों तक इसका पता न चलना प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। घटना की सूचना मिलते ही पार्क की वरिष्ठ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फॉरेंसिक जांच के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि बाघ की मौत प्राकृतिक थी या इसके पीछे शिकार या जहर जैसी कोई और साजिश थी।
19 सितंबर को हुई थी बाघिन की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगभग 14 दिन पहले 19 सितंबर को मझौली बीट में गश्त के दौरान एक युवा बाघिन का शव मिला था। बाघिन की उम्र लगभग 2 साल बताई गई है। पहले बाघिन की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था। बाद में अधिकारियों और डॉक्टरों ने शव का परीक्षण कर बताया कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है।
दो दिन पहले कान्हा में हुई 3 बाघों की मौत
दो दिन पहले मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve Tigers) से एक दुखद खबर सामने आई थी। यहां एक दिन 3 बाघों की मौत हो गई, जिसमें से दो मादा बाघ शावक शामिल थे। तीसरा बाघ वयस्क बताया गया था। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कान्हा प्रबंधन ने NTCA के दिशानिर्देशों के तहत जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम की मदद से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कुल मिलाकर, 2025 में कान्हा में मरने वाले बाघ की संख्या 6-7 तक पहुंच चुकी है।
बाघों की मौत की वजह यह बताई
वयस्क बाघ का शव मुक्की रेंज में, जबकि लगभग दो महीने की दो मादा शावक कान्हा रेंज में मृत पाई गईं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, शावकों की मौत किसी अन्य बड़े बाघ के हमले से हुई। वयस्क बाघ की मौत टेरिटोरियल फाइट में होने का आशंका जताई गई थी।
नए पर्यटन सीजन (1 अक्टूबर) के दूसरे दिन सामने आई इस घटना से पार्क प्रबंधन सकते में है। जानकारी के मुताबिक, कान्हा रेंज में एक से दो माह की दो मादा शावकों को नर बाघ द्वारा मारे जाने की आशंका जताई गई थी, जबकि मुक्की रेंज के मवाला क्षेत्र में लगभग 10 वर्षीय नर बाघ की मौत टेरिटोरियल फाइट में होने की बात कही गई थी।
हाथी गश्ती दल ने दी अफसरों को जानकारी
कान्हा के हाथी गश्ती दल ने दोनों मामलों की जानकारी सीनियर अफसर को दी। खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों शावकों के शव बरामद कर एनटीसीए प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वयस्क बाघ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद होगा। कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने घटना की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें: MP ADM Fraud Case: पूर्व ADM ने जिंदा भाई को कागजों में मार डाला, भोपाल निगम से डेथ सर्टीफिकेट भी बनवाया, केस
MP Tiger Death: एमपी के जंगल से आई दुखद खबर, मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में एक दिन में ही 3 बाघों की मौत
MP Tiger Death: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve Tigers) से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक दिन 3 बाघों की मौत हो गई है, जिसमें से दो मादा बाघ शावक शामिल हैं। तीसरा बाघ वयस्क बताया जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Tiger-Death.webp)
चैनल से जुड़ें