Advertisment

Bandhavgarh National Park: टाइगर रिजर्व में मृत मिला 5 साल का बाघ, ग्रामीणों को बाहर नहीं निकलने की दी सलाह

Bandhavgarh National Park: टाइगर रिजर्व में मृत मिला 5 साल का बाघ, ग्रामीणों को बाहर नहीं निकलने की दी सलाह bandhavgarh-national-park-5-year-old-tiger-found-dead-in-tiger-reserve-villagers-advised-not-to-come-out

author-image
Bansal News
Bandhavgarh National Park: टाइगर रिजर्व में मृत मिला 5 साल का बाघ, ग्रामीणों को बाहर नहीं निकलने की दी सलाह

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के मुख्य इलाके में एक बाघ मृत मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीटीआर के उप निदेशक लवित भारती ने एक बयान में कहा कि बीटीआर के पटौर मुख्य क्षेत्र के तहत बमोर गांव के पास रविवार शाम गश्त के दौरान वनकर्मियों को चार से पांच साल के एक बाघ का शव मिला। अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि एक अन्य बाघ के साथ लड़ाई में इस बाघ की मौत हो गई। बयान में कहा गया कि श्वान दल की मदद से इलाके की तलाशी करने के बाद, घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे में एक बाघ, एक बाघिन और दो बाघ शावकों की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं। इसके चलते क्षेत्र में ग्रामीणों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि मृत बाघ के शव परीक्षण के बाद, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के तहत शव को दफनाया गया और इसके विसरा को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक 526 बाघ हैं। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं।

Advertisment
tiger Tiger Reserve Bandhavgarh National Park corbett tiger reserve india tiger reserves pench tiger reserve forest periyar tiger reserve pilibhit tiger reserve tadoba tiger reserve tiger attack tiger cubs tiger died in bandhawgarh national park tiger hunting tiger killed in kanha tiger reserve tiger killed in kanha tiger reserve news tiger reserve forest tiger reserve forest in karnataka tiger reserves tiger reserves in india tiger safari tiger vs lion Tigers tigers disappearing in amrabad tiger reserve forest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें