/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने सैन्य कर्मियों को बैंक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि सैन्यकर्मी शून्य राशि के साथ वेतन खाता रख सकते हैं।
साथ ही उन्हें अन्य पेशकश की जाएगी। इसमें एक लाख रुपये से अधिक जमा पर 6 प्रतिशत ब्याज, किसी भी एटीएम पर असीमित लेन-देन, शौर्य वीजा प्लेटिनल डेबिट कार्ड और असीमित मुफ्त एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर)/आरटीजीएस (राइट टाइम ग्रॉस सेटलमेंट)/आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा)/डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा बंधन बैंक शौर्य वेतन खाते के तहत सैन्य कर्मियों और उनकी संपत्ति को संरक्षण दिया जाएगा। इसमें 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा, खाताधारक की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रित बच्चे को चार साल तक एक लाख रुपये सालाना का मुफ्त शिक्षा का लाभ शामिल हैं।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें