/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FaA_9TeacAAJWj9.jpg)
Banda Boat Accident: उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में नाव पलटने के हादसे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जिले के मरका (Marka) क्षेत्र से फतेहपुर (Fatehpur) क्षेत्र के जरौली घाट जा रही नाव का हादसा बीते दो दिन पहले हुआ था जिसमें 12 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है।
जानें कैसे हुआ था हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसे की घटना 11 अगस्त की बताई जा रही है जहां पर फतेहपुर से मरका गांव जा रही एक नाव 11 अगस्त को यमुना में पलट गई थी. बताया जाता है कि ये हादसा मरका कस्बे में यमुना नदी पार करते समय नाव पलटने के बाद जिसमे 2 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में तत्काल 13 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया था तो वहीं पर अन्य की तलाश की जा रही थी जिसमें अब 12 लोगों के शव बरामद हुए है।
देखें घटना का वीडियो
[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Video-2022-08-14-at-2.03.37-PM.mp4"][/video]
चलाया जा रहा है रेस्क्यू अभियान
आपको बताते चलें कि, इस घटना में आज . बांदा एसपी अभिनंदन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ बचाव अभियान कर रही हैं. बचाव अभियान के दौरान तीन और शव मिले हैं, जबकि अब तक कुल 12 शव मिल चुके हैं. वहीं तीन बॉडी अभी भी लापता है।
#UPDATE NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ बचाव अभियान कर रही हैं। 3 और शव मिले हैं, अब तक 12 शव मिल चुके हैं। 3 बॉडी अभी भी लापता है। नदी में बहाव तेज होने से ऑपरेशन में परेशानी हो रही है: अभिनंदन, SP, बांदा, उत्तर प्रदेश https://t.co/JAQ65FPidE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें