Advertisment

Banaras-Sambalpur Train: बनारस-संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस को मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, जानें पूरी खबर

ओडिशा के संबलपुर रेलवे स्टेशन पर बनारस-संबलपुर-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के विशाखापत्तनम तक विस्तार को सोमवार को हरी झंडी दिखाई।

author-image
Bansal News
Banaras-Sambalpur Train: बनारस-संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस को मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, जानें पूरी खबर

भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर रेलवे स्टेशन पर बनारस-संबलपुर-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के विशाखापत्तनम तक विस्तार को सोमवार को हरी झंडी दिखाई।

Advertisment

22 नवंबर से चलेगी ट्रेन

ट्रेन को संबलपुर से विशाखापत्तनम रवाना किया गया और यह एक विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन के विस्तारित हिस्से में नियमित सेवा 22 नवंबर से विशाखापत्तनम से और अगले दिन बनारस से शुरू होगी।

https://twitter.com/i/status/1726635454743933166

वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि संबलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को 300 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और इसका डिजाइन आईआईएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) संबलपुर और वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी), बुर्ला के छात्रों द्वारा तैयार किया जाएगा।

रेलवे बजट के आवंटन में हुई वृद्धि

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के दूसरे कार्यकाल की तुलना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ओडिशा के लिए रेलवे बजट के आवंटन में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लिए रेलवे बजट में वार्षिक आवंटन 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Advertisment

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि केंद्र ने पिछले नौ वर्ष में ओडिशा को 18 लाख करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया है, जबकि संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

Banaras-Sambalpur-Banaras Bi-Weekly Express, Odisha News, Union ministers Ashwini Vaishnav,  Dharmendra Pradhan

Dharmendra Pradhan Odisha News Banaras-Sambalpur-Banaras Bi-Weekly Express Union ministers Ashwini Vaishnav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें