/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-145_1753795850.webp)
रिपोर्ट- अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- दबंगों ने प्रोफेसर को दौड़ाकर पीटा
- सड़क पर उतरा गुरूओं का समूह
- तेलगु विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र मूर्ति पर हमला
Banaras Professor Attacked: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक काशी हिंदू विश्वविद्यालय आये दिन सुर्खियों में बना रहता है,लेकिन इस बार बीचयू से एक बेहद शर्मनाक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। बिरला छात्रावास मार्ग पर तेलगु विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र मूर्ति पर दो अज्ञात युवकों ने इतनी बुरी से हमला किया कि प्रोफेसर के दोनों हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
प्रोफेसर पर हमले कि जानकारी मिलते ही बीएचयू प्रोक्टोरियल बोर्ड के लोगो ने घायल प्रोफेसर को ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। राह चलते प्रोफेसर पर हमले की खबर से पूरा बीएचयु कैम्पस सकते में आ गया। प्रोफेसर पर हमले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो बीएचयू के सुरक्षा कर्मियों के पास न ही पुलिस प्रशसन को हमलावरों की कोई जानकारी हुई है। हमले से व्यथित अध्यापकों ने हाथ में तख्तीया लेकर अपने सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर सैकड़ो की संख्या में धरना देते हुए हमलावरो कि गिरफ्तारी कि मांग करने लगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yNIb7hZ1-comp-145_1753795850-300x225.webp)
बिरला छात्रावास मार्ग पर राह चलते हुआ हमला
प्रोफेसर राम मूर्ति बिरला हॉस्टल के सामने टहल ही रहे थे कि अचानक दो हमलावर आये और स्टील रॉड से हमला कर दिया। हमले में प्रोफेसर के दोनों हाथो में गंभीर रूप से चोटे आयी। फिलहाल प्रोफेसर का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। आश्चर्य की बात ये रही कि शाम करीब साढ़े पांच बजे ये हमला हुआ और इस वक़्त इस मार्ग पर जबरदस्त छात्रों की और अन्य लोगो की आवाजाही होती है लेकिन किसी ने उन हमलावरों को रोकने या पकड़ने की कोशिश तक नहीं की।
हमलावरो का अब तक अता-पता नहीं
विश्वविद्यालय के चारो ओर कैमरे और भारी भरकम सुरक्षा के बाद भी प्रोक्टोरियल बोर्ड के टीम के हाथ अब तक खाली है। प्रोक्टोरियल बोर्ड हमलावरों को चिन्हित कर पाने में अभी तक असफल है इतना ही नही पूरे परिसर में सीसीटीवी के होने का दावा लगातार प्रशासन करता रहा है लेकिन अभी तक प्रोक्टोरियल बोर्ड सीसीटीवी फुटेज की जांच तक पूरी नहीं कर सका।
प्रोफ़ेसरो का अल्टीमेटम
तेलगु प्रोफेसर पर हमले की खबर के बाद से बीएचयू के अध्यापको में काफ़ी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सैकड़ो की संख्या में शिक्षक और छात्र सिंह द्वार पहुंचे। बीएचयु के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश कि माने तो महामना कि ओर से स्थापित इस परिसर में किसी ने कल्पना नहीं कि होगी कि कभी किसी अध्यापक पर कोई हमला करेगा,लेकिन सलाना सुरक्षा के नाम पर करोड़ो का बजट सैकड़ो की संख्या में प्रोक्टोरियल गार्ड की उपस्थिति होने के बाद भी परिसर में ऐसे अराजक तत्व प्रोफेसर पर हमला कर के निकल जा रहे है। ये बेहद शर्मनाक है।
आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
प्रोफेसर पर हुए हमले को लेकर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि हमले से संबंधित जनाकारी को लेकर घायल प्रोफेसर से बात की। हमलावरो और घटना स्थल और घटना के समय का पूरा डिटेल लिया गया है। पुलिस बीएचयू प्रोक्टोरियल टीम के साथ मिल कर हमलावरों के पहचान की कोशिश कर रही है। ताकि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जा सके।
UP Train Routes Divert: उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई से अगले 56 दिनों तक 62 ट्रेनों का बदला रहेगा रूट, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-charbagh-railway-train-route-traffics-block-change-august-september-zxc--750x472.webp)
UP Train Routes Divert: चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स निर्माण कार्य के चलते उत्तर रेलवे ने 56 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस दौरान 62 ट्रेनों के रूट, प्लेटफॉर्म और संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें