Advertisment

Banana Peel For Wrinkles: केले के छिलकों में छिपा है दाग-धब्बों को दूर करने का फॉर्मूला, ऐसे बदलेगी रंगत

केले में कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है इसमें विटामिन सी, विटामिन ई, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट ये सारे न्यूट्रिशन स्किन को हेल्दी रखने का काम करते हैं।

author-image
Bansal News
Banana Peel For Wrinkles: केले के छिलकों में छिपा है दाग-धब्बों को दूर करने का फॉर्मूला, ऐसे बदलेगी रंगत

 Banana Peel reduces Wrinkles: खानपान के साथ ही चेहरे की खुबसूरती का ख्याल रखना भी जरूरी होता है इसके लिए कई लोग महंगे प्रोडक्ट यूज करते है तो कई लोग घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर चेहरे की रंगत सुधारते है। ऐसे ही उपायों में आप केले का इस्तेमाल कर सकते है जो खाने के साथ ही चेहरे पर लगाने के काम आते है।

Advertisment

केले में क्या होते है पोषक तत्व

आपको बताते चलें, केले में कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते है इसमें विटामिन सी, विटामिन ई, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट ये सारे न्यूट्रिशन स्किन को हेल्दी रखने का काम करते हैं और इसके छिलके को आप चेहरे के लिए उपयोग कर सकते है।

Free vector realistic banana set with various isolated images of fresh banana fruit with skin leaves and slices

इतना ही नहीं केले के छिलके में एंटी बैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं। जिसके इस्तेमाल से रिंकल्स की समस्या दूर होती है और आपकी स्किन हाइड्रेट होती है। इसका कारण होता है इसमें पोटेशियम होता है जो चेहरे की रंगत को सही करते है।

ऐसे कर सकते है केले के छिलके का उपयोग

आपको बताते चलें, केले का छिलका फेंकने की बजाय आप इस तरह से इस्तेमाल कर सकते है आइए जानते है,-

Advertisment

1- चेहरे पर रब करें केले का छिलका

यहां पर केले के छिलकों को चेहरे पर लगाने या रब करने से पहले चेहरे को साफ कर लें। जिसके लिए आप केले के छिलके को लें और इसके अंदरूनी सफेद हिस्से से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। इसे चेहरे पर रब करने के बाद 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और साफ पानी से धो लें, ऐसा करने से आपके चेहरे पर फर्क अच्छा नजर आने लगता है।

2- बेसन के साथ मिलाए केले का छिलका

यहां पर चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए आप केले के छिलके के लिए बेसन का इस्तेमाल कर सकते है जिसमें एंटी एजिंग और एक्सफ़ोलिएशन गुण होते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई कर उसे निखारने का काम करते हैं। इसे लगाने के लिए सबसे पहले 1 टेबलस्पून बेसन लें इसमें 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं।

Free photo two bananas on a white background isolated conceptual minimalism

इसके बाद इसमें केले को छिलके को भी पीसकर डालें और सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से तीन-चार हफ्तों में रंगत बदली-बदली मिलती है।

Advertisment

3-चुकंदर के साथ लगाएं केले का छिलका

यहां पर चेहरे की रंगत सुधारने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल भी आप कर सकते है जिससे आयरन और विटामिन्स दाग-धब्बे दूर करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। इसे लगाने के लिए आप इसके लिए 1 टेबलस्पून चुकंदर का रस लें। इसमें आप 1 टेबलस्पून ही एलोवेरा जेल मिला लें तो वहीं पर इसमें 1 टेबलस्पून केले का छिलका पीसकर मिला दें।

इस मास्क को चेहरे पर लगाने के बाद कुछ देर सूखने रखने के बाद पानी से धो सकते है। यहां पर हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Mahakal Lok Ujjain: पितृ पक्ष में कल होगा महाकाल लोक फेज-2 का लोकार्पण, जानिए क्या बोल रहे विशेषज्ञ

Advertisment

GI Tag: द्रपाड़ा जिले की मशहूर मिठाई ‘रसबली’ को मिला GI Tag, जानें क्या होता है GI Tag और कैसे मिलता है इसका फायदा?

Ranbir Kapoor ED: अब ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में फंसे रणबीर कपूर, 14 सितारों का आ चुका है पहले नाम

MP Election 2023: इस बार MP विधानसभा चुनाव में किन्नर प्रत्याशी, इस पार्टी ने बनाया बड़ा मलहरा से दावेदार

Delhi liquor Scam: केजरीवाल ने लिए थे रिश्वत के 32 लाख, BJP का बड़ा दावा

Banana Peel reduces Wrinkles Banana peel skin benefits Banana Peels Benefits home remedies for wrinkles natural remedies for wrinkles रिंकल्स दूर करने के उपाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें