Advertisment

Banana Health Benefits: क्या है केला खाने का सही समय? इस वक्त खाने से शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Banana Health Benefits: केला खाने का सही समय और इसके अद्भुत फायदे जानें। सुबह, वर्कआउट से पहले या शाम को केला खाने से मिलेगा एनर्जी, पाचन में सुधार और कई हेल्थ बेनिफिट्स।

author-image
anjali pandey
Banana Health Benefits: क्या है केला खाने का सही समय? इस वक्त खाने से शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Best Time To Eat Banana: आज कल की लाइफस्टाइल में खुद का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम जल्दबाजी में बिना सोचे कुछ भी खा लेते हैं। क्या आप केला खाने का सबसे सही टाइम जानते हैं ? अगर नहीं तो आज हम आपको सही समय पर खाने के फायदे बताएंगे।

Advertisment

केला एक ऐसा फल है जो सस्ता होने के साथ आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है। लेकिन इसके फायदे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर केला सही समय पर खाया जाए तो यह शरीर को एनर्जी, पोषण और कई हेल्थ बेनिफिट्स देता है। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. बिमल छाजेड़ बताते हैं कि सही समय पर केला खाने से यह शरीर को बीमारी से बचाने के साथ-साथ एनर्जी का पावरहाउस बन जाता है।

केला खाने का सही समय और फायदे

[caption id="attachment_888095" align="alignnone" width="1038"]publive-image केला खाने का सही समय और फायदे[/caption]

1. सुबह खाली पेट केला खाना
  • सुबह उठकर केला खाने से तुरंत एनर्जी मिलती है।
  • विटामिन-बी6 और पोटैशियम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं।
  • पाचन को दुरुस्त करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है।
Advertisment
2. वर्कआउट से पहले केला खाना
3. दोपहर के बाद केला खाना
  • दोपहर के भोजन के बाद केला खाने से पाचन बेहतर होता है।
  • फाइबर खाना जल्दी पचाने में मदद करता है और आंतों को हेल्दी रखता है।
  • यह पेट की जलन और एसिडिटी से भी राहत दिलाता है।
4. शाम को केला खाना
  • शाम के समय भूख लगने पर जंक फूड की जगह केला एक हेल्दी ऑप्शन है।
  • नैचुरल शुगर मीठा खाने की इच्छा को पूरा करती है।
  • यह चाय के साथ भी एक अच्छा और हेल्दी कॉम्बिनेशन है।
Advertisment

केले के अन्य फायदे

banana Best Time To Eat Banana Banana Health Benefits banana before workout banana digestion benefits banana energy booster banana nutrition benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें