Advertisment

राजधानी में कल नहीं आज बंद रहेंगी दुकान: रायपुर में आज मांस-मटन की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, बेचते पकड़ाए तो होगी जेल

CG Ban Meat and Mutton: राजधानी में कल नहीं आज बंद रहेगी दुकान, रायपुर में आज मांस-मटन की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, बेचते पकड़ाए तो होगी जेल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Ban Meat and Mutton

CG Ban Meat and Mutton

CG Ban Meat and Mutton: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में आज मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसको लेकर ओदश भी जारी कर दिया है। बता दें कि आज हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली है। आज ही के दिन भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण वनवास से वापस अयोध्या आए थे। इसी खुशी में दीपावली मनाते हैं। साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं।

Advertisment

बता दें कि कल यानी 1 नवंबर को महावीर निर्वाण दिवस है। ऐसे में धार्मिक भावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए दुकानों को बंद (CG Ban Meat and Mutton) करने का निर्णय लिया है। मांस-मटन का सेवन उस दिन न किया जाए।

कल की जगह आज दुकान बंद रखने का निर्णय

सुधर्म जैन नवयुवक मंडल और मटन (CG Ban Meat and Mutton) व्यापारी संघ ने एक सहमति बनाई। इसमें निर्णय लिया कि 1 नवंबर को प्रतिबंधित मांस और मटन की बिक्री वाले आदेश को निरस्‍त कर दिया गया। इसी के चलते आज यानी 31 अक्टूबर को पूरे नगर निगम क्षेत्र में मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: सरगुजा में कांग्रेस नेताओं पर केस: बदहाल सड़क की मांग को लेकर किया था चक्‍काजाम, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष समेत 25 पर FIR

Advertisment

बेचते पकड़े गए तो हो सकती है जेल

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्‍थ अफसर डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के माध्यम से एक संशोधित आदेश (CG Ban Meat and Mutton) निकाला गया है। आदेश के अनुसार महावीर निर्वाण दिवस 1 नवंबर के बजाय, 31 अक्टूबर को दुकान में मांस या मटन की बिक्री पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। ऐसा करते पाए जाने पर सामग्रियों की जब्ती की जाएगी। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियमों के अनुसार उल्‍लंघन करने पर जेल भी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: दिवाली पर प्रदेश में आज ड्राई रहेगा मौसम, बारिश का खतरा टला; तापमान में होगी बढ़ोतरी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News dry day CG Politics cg politics news CG Dry Day Ban on sale of CG meat and mutton CG ban Meat and Mutton Raipur city administration administration issued order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें