शिवपुरी। Shivpuri News: मध्य प्रदेश में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के फैसले से इन दिनों यहां आने वाले सैलानी नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल, यहां टाइगर लाए जाने के बाद से जंगल के टूरिस्ट स्पॉट्स पर सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
बारिश में दूर-दूर से पहुंचते हैं सैलानी
माधव नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा इस तरह से लगाई गई रोक के बाद सैलानी नाराज हैं। यहां बारिश के मौसम में दूर-दूर से सैलानी प्रकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन रोक लगाए जाने के बाद वह यहां के मुख्य टूरिस्ट स्पॉट पर नहीं जा पा रहे हैं।
यह जलप्रपात देखने पहुंचते हैं लोग
बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बारिश के मौसम में कई प्रकृतिक जलप्रपातों को देखने के लिए भारी संख्या में यहां सैलानी पहुंचते हैं। इस पार्क में टुंडा भरखा खो जलप्रपात, भूरा खो झरना, चूरण छज्जा जैसे प्रकृतिक दृष्य सैलानियों के मन मोह लेते हैं।
बारिश में खिल उठता है प्रकृतिक सौंदर्य
जैसे ही बारिश का सीजन आता है तो माधव नेशनल पार्क का प्रकृतिक सौंदर्य खिल उठता है। मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य आसपास के प्रदेशों से भी सैलानी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन पार्क प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले के कारण सैलानी अंदर नहीं जा पा रहे हैं।
तीन टाइगर लाए गए हैं
जब इस संबंध में माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि बीते दिनों ही यहां तीन टाइगर लाए गए हैं। पार्क में किसी भी सैलानी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पार्क में जाने से रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें-
Supermoon 2023: भारत में आज यहां दिखेगा सुपरमून, ऐसा दिखेगा चांद, भूल से भी न करें मिस
KBC 15: स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या से शूरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’, 15 का नया प्रोमो रिलीज
IBPS SO Recruitment 2023: IBPS SO के 1400 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
Indore News: गर्लफ्रेंड और दोस्तों पर पैसे उड़ाने के लिए युवक ने रची यह कहानी, पुलिस ने किया खुलासा
ban on people, visiting, mp, shivpuri, madhav national park, tourist spots, tigers brought