/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/new-year-9.jpg)
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिला प्रशासन ने भी न्यू ईयर को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिले में अब न्यू ईयर पार्टी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 106 मरीज मिले हैं जिसमें से सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि रायगढ़ से की गई है। यहां कोरोना के 40 मरीज सामने आए हैं। जिसे देखने के बाद जिला प्रशासन ने न्यू ईयर पर होने वाले सभी आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
की जाएगी कार्रवाई
रायगढ़ जिले में नए वर्ष के मौके पर सभी होटल, सार्वजनिक स्थानों में होने वाले आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें