Advertisment

Tirathgarh Water Fall: तीरथगढ़ वॉटरफॉल पर लगा प्रतिबंध हटा, फिर से प्राकृतिक सौंदर्यता को निहार सकेंगे पर्यटक

Tirathgarh Water Fall: तीरथगढ़ वॉटरफॉल पर लगा प्रतिबंध हटा, फिर से प्राकृतिक सौंदर्यता को निहार सकेंगे पर्यटक

author-image
Sanjeet Kumar
Tirathgarh Water Fall

Tirathgarh Water Fall

Tirathgarh Water Fall: छत्‍तीसगढ़ की प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने के लिए जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पर्यटकों के लिए अब बस्‍तर जगदलपुर के तीसरथगढ़ पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। तीरथगढ़ वॉटरफॉल (Tirathgarh Water Fall) पर अब पर्यटक जा सकेंगे। पहले इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके कारण यहां जाने वाले पर्यटक इसके खुलने का इंतजार कर रहे थे।

Advertisment

मालूम हो कि बस्‍तर संभाग में लगातार भारी बारिश हो रही थी। इसके चलते संभाग में नदी-नालों पर उफान था। इसके कारण बस्‍तर संभाग को पूरा जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया था। वहीं गणेश बहार नाले का जलस्तर भी बढ़ गया था। इससे यहां आने जाने वाले लोगों की जान को खतरा था, इसके चलते यहां पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

सामान्‍य हुआ जल स्‍तर

Ban on Jagdalpur Tirathgarh Waterfall lifted

गणेश बहार नाले का जल स्‍तर पर सामान्य हो गया है। जगदलपुर में भी अब स्थिति सामान्‍य हो गई है। इसके चलते अब प्रशासन ने तीरथगढ़ वॉटरफॉल (Tirathgarh Water Fall) पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। अब यहां पर पर्यटकों को आसानी से प्र‍वेश मिलेगा। सैलानी यहां की खूबसूरती को निहार सकेंगे।

मुनगा बहार नाले से बना झरना

Ban on Jagdalpur Tirathgarh Waterfall lifted

मालूम हो कि बस्तर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में तीरथगढ़ जलप्रपात है। यह वॉटरफॉल (Tirathgarh Water Fall) मुनगा बहार नाले से बनता है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर के द्वारा बताया गया है कि बारिश में बहार नाले में पानी बढ़ जाता है।

Advertisment

इसके चलते पर्यटकों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर वॉटरफॉल के आसपास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब यहां सामान्‍य स्थिति है। इसके बाद फिर से यह प्रतिबंध हटा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Resign: CM केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, नवंबर में ही करवाएं दिल्ली का चुनाव, जानें क्‍या रही वजह

वॉटरफॉल काफी मशहूर, उमड़ती है भीड़

Ban on Jagdalpur Tirathgarh Waterfall lifted

बस्‍तर का तीरथगढ़ जलप्रपात काफी प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं इस वॉटरफॉल (Tirathgarh Water Fall) की खूबसूरती को निहारने के लिए लोगों की भीड़ हर समय में यहां रहती है। इस वॉटरफॉल को लेकर इसलिए भी देखने जाते हैं, क्‍योंकि यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है, पानी का सीढ़ीनुमा आकार में नीचे गिरना। यहां बारिश में पानी मटमैला, जबकि बाकी दिनों में यह एकदम सफेद होता है। जिसके मोतियों की बूंद बहुत ही आकर्षक लगती है। लोगों को अपनी ओर खींचती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: क्या लोग Shahrukh Khan की पत्नी से भी ऐसे सवाल करते हैं? Govinda की पत्नी ने पूछा सवाल, देखें वीडियो

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News chhattisgarh tourism tirathgarh waterfall cg tourism Tirathgarh Water Fall Ban on Jagdalpur Tirathgarh tourists able to see
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें