Advertisment

Naya Sansad Bhavan: अगरतला से आए बांस से हुई न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फ्लोरिंग, जानें त्रिपुरा बांस की खासियतें

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फर्श को बनाने के लिए जिस बांस की लकड़ी का उपयोग किया गया है, वह त्रिपुरा के अगरतला से मंगवाया गया है।

author-image
Shyam Nandan
Naya Sansad Bhavan: अगरतला से आए बांस से हुई न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फ्लोरिंग, जानें त्रिपुरा बांस की खासियतें

Tripura Bamboo: न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग विश्व की नई राजनीतिक और आर्थिक शक्ति भारत की नई पहचान है। इस विशाल और भव्य भवन को बनाने और सजाने के लिए देश के कोने-कोने से नायाब और खास चीजें इस्तेमाल की गई हैं।

Advertisment

यह एक सराहनीय और बड़ा प्रयास है, ताकि देश के हर जगह को प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके। निस्संदेह भारत का नया संसद भवन (New Parliament Building) एक श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को प्रदर्शित करता है।

अगरतला से आया बांस की लकड़ी– Bamboo Used for Flooring in New Parliament Building

नए संसद भवन के निर्माण और योगदान में पूर्वोत्तर भारत के प्रतिनिधित्व की अनदेखी नहीं की गई है। इस भवन की फ्लोरिंग के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग हुआ है। भवन की फर्श को बनाने के लिए जिस बांस की लकड़ी का उपयोग किया गया है, वह त्रिपुरा के अगरतला से मंगवाया गया है।

Advertisment

त्रिपुरा बांस की खासियतें– Specialties of Tripura Bamboo

न केवल त्रिपुरा बल्कि सम्पूर्ण पूर्वोत्तर के लिए बांस वहां की सामाजिक और आर्थिक पहलू का महत्वपूर्ण हिस्सा है। न केवल हस्तशिल्प, गृह-निर्माण और इमारतें बनाने में बल्कि इस क्षेत्र में बांस का उपयोग स्वादिष्ट भोजन और बीमारियों के ईलाज के लिए दवा के रूप में सदियों से होता आ रहा है।

[caption id="attachment_221984" align="alignnone" width="859"]tripura-hastshilp-bamboo-artत्रिपुरा के बांस के हस्तशिल्प की मांग पूरी दुनिया में है. फोटो साभार: Cane Craft and Allied Industries[/caption]

त्रिपुरा बांस की बढ़ती डिमांड

अकेले त्रिपुरा में बांस की लगभग 18 प्रजातियां पाई जाती हैं। यहां बने बांस के हस्तशिल्प, बांस के आभूषण और अगरबत्ती के लिए बांस स्टिक की मांग पूरी दुनिया में है।

Advertisment

मजबूती और टिकाऊपन में बेजोड़

दक्षिणी त्रिपुरा में बांस की कुछ ऐसी प्रजातियां होती हैं, जिसकी लकड़ी बहुत मजबूत और टिकाऊ होती है। बरसों-बरस तक बारिश और विपरीत मौसम की मार के बावजूद भी इसकी लकड़ी टिकी रहती है। ऐसी ही बांस की एक किस्म का इस्तेमाल न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फर्श बनाने में किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Indian Women’s Hockey Team: भारत ने पांचवे मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, जानिए कैसा रहा मैच

IRCTC Train Tour Package: करना चाहते है वैष्णोदेवी के साथ-साथ कई तीर्थ स्थलों के दर्शन? IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए कीमत

Advertisment

छग के बिलासपुर, कोरबा में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने की संभावना, 27 से 31 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

Snake Wine: क्या आपने कभी सांप से बनी शराब चखी है? जानिए इस अनोखी वाइन के बारे में

IPL 2023: शतक के बाद सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते दिखे शुभमन गिल, देखिए

नया संसद भवन, अगरतला बांस, त्रिपुरा बांस, न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की फ्लोरिंग, new parliament building, agartala bamboo, tripura bamboo, new parliament building flooring

नया ससंद भवन अगरतला बांस त्रिपुरा बांस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें