Advertisment

Business Idea: बिना मशीन और दुकान के शुरू करें ये बेहतरीन बिजनेस, सिर्फ ₹2 लाख निवेश में 75,000 महीने की सीधी कमाई!

Business Idea: कम निवेश और ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया – Bamboo Toothbrush डीलरशिप से शुरू करें अपना इको-फ्रेंडली बिजनेस। सिर्फ ₹2 लाख पूंजी में 75,000 महीना कमाने का सुनहरा मौका, छात्रों, महिलाओं और रिटायर्ड लोगों के लिए बेस्ट।

author-image
Shashank Kumar
Low Investment High Profit Business Idea

Low Investment High Profit Business Idea

हाइलाइट्स

  • सिर्फ ₹2 लाख निवेश से 75,000 महीना कमाई

  • Eco-Friendly Bamboo Toothbrush का बढ़ता मार्केट

  • छात्रों, महिलाओं और रिटायर्ड लोगों के लिए बेस्ट बिजनेस

Advertisment

Low Investment High Profit Business Idea: अगर आप लो इनवेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस (low investment high profit business idea) ढूंढ रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना किसी मशीन की जरूरत है और ना पक्की दुकान की। सिर्फ ₹2 लाख की पूंजी में आप भारत के किसी भी शहर से यह काम शुरू करके हर महीने ₹75,000 तक कमा सकते हैं।

[caption id="attachment_878417" align="alignnone" width="1139"]Low Investment High Profit Business Idea Bamboo Toothbrush[/caption]

क्यों है यह सही समय?

आज पूरी दुनिया Plastic Pollution और Global Warming (climate change business opportunities) जैसी चुनौतियों से जूझ रही है। भारत में भी सरकार और लोग पर्यावरण को लेकर अधिक जागरूक हो रहे हैं। यही वजह है कि Eco-Friendly Business तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। अगर आप एक ऐसा स्टार्टअप शुरू करते हैं जो पब्लिक को अपील करे, सोशल मीडिया पर वायरल हो, और लोगों को प्रकृति से जोड़ दे – तो आपकी सफलता तय है।

Advertisment

बांस से बना टूथब्रश: बड़ा मार्केट, बड़ा मुनाफा

मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार, Toothbrush Market Size (toothbrush market in India) 2032 तक 14 बिलियन डॉलर का होने जा रहा है। पर प्लास्टिक टूथब्रश प्रदूषण बढ़ाता है। इसका सॉल्यूशन है – Bamboo Toothbrush। यह पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल और इको-फ्रेंडली है। भारत में कई स्टार्टअप पहले से इसे बना रहे हैं, और आप डीलरशिप लेकर सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

[caption id="attachment_878418" align="alignnone" width="1084"]zero waste Bamboo Toothbrush zero waste Bamboo Toothbrush[/caption]

कैसे करें शुरुआत?

  1. डीलरशिप/थोक खरीदारी – ऑनलाइन सर्च कर Bamboo Toothbrush बनाने वाली कंपनियों से डायरेक्ट कनेक्ट करें।
  2. ₹50,000 से शुरू करें – शुरुआत में ₹50,000 का माल खरीदें। कोशिश करें कि 50% क्रेडिट पर मिल जाए।
  3. स्मार्ट डिस्प्ले लगाएं – मॉल, मार्केट, या फेयर जैसे पब्लिक प्लेस पर आकर्षक डिस्प्ले लगाएं।
  4. इमोशनल कनेक्ट बनाएं – प्रचार इस तरह करें कि खरीदार को लगे कि वह Plastic Free India (eco friendly business in India) की लड़ाई में योगदान दे रहा है।
  5. सोशल मीडिया मार्केटिंग – हर खरीदारी पर Thank You Card या Digital Certificate दें ताकि लोग उसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें।
Advertisment

स्टूडेंट्स और महिलाओं के लिए बेस्ट प्लान

यह Best Small Business Idea for Students and Women (business ideas for students, business ideas for women) भी है। कॉलेज स्टूडेंट्स अपने कैंपस या मॉल में डिस्प्ले लगाकर आसानी से यह काम कर सकते हैं। वहीं महिलाएं यदि इस बिजनेस का नेतृत्व करती हैं तो ग्राहकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव ज्यादा होगा।

[caption id="attachment_878419" align="alignnone" width="1142"]zero waste colourful Bamboo Toothbrush zero waste colourful Bamboo Toothbrush[/caption]

रिटायर्ड लोगों के लिए सुनहरा मौका

सेवानिवृत्त लोग चाहे तो सभी ब्रांड्स की डीलरशिप लेकर बड़ी दुकान खोल सकते हैं या फिर अपने शहर में Franchise Model (business ideas for retired employees) चला सकते हैं। इससे एक साथ कई युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

Advertisment

कितना होगा प्रॉफिट?

  • एक Bamboo Toothbrush की कीमत ₹50 से ₹500 तक होती है।
  • प्रॉफिट मार्जिन 50% तक है।
  • यदि रोज सिर्फ 100 पीस बिकते हैं, तो एक डिस्प्ले काउंटर से ₹75,000 महीना आसानी से कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Low Cost High Profit Business Idea: गर्मियों में डबल कमाई का मौका! घर से शुरू करें ये बिजनेस, ठंड में भी नहीं होगा घाटा

क्यों वायरल होगा यह बिजनेस?

लोग अब केवल प्रोडक्ट नहीं, पर्पज (purpose driven business) खरीदना चाहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति बांस का टूथब्रश खरीदेगा, उसे लगेगा कि उसने पर्यावरण के लिए कुछ किया है। यही फीलिंग सोशल मीडिया पर शेयर होगी और आपका ब्रांड तेजी से वायरल होगा।

ये भी पढ़ें:  Bitcoin Price Hits 1 Crore: करोड़पति बना बिटकॉइन, कीमत 1 करोड़ पार! जानें इसका सबसे बड़ा रहस्य, आखिर किसने बनाया?

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Plastic Free India business idea Business Ideas For Women Business Ideas For Students low investment high profit business ideas bamboo toothbrush business in India profitable business ideas in india eco friendly business ideas business ideas for retired employees climate change business opportunities
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें