/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balrampur-Violence-1.webp)
Balrampur Violence: बलरामपुर जिले के कोतवाली थाने में युवक की कस्टोडियल डेथ मामले में राजनीतिक सरगर्मियाँ बढ़ गई हैं। आज पीसीसी चीफ दीपक बैज और अन्य कांग्रेसी नेता बलरामपुर पहुंचे और ग्राम संतोषी नगर जाकर मृतक के परिवार से मिले। बैज ने परिवार के सदस्यों से पूरी घटना की जानकारी ली और इसके बाद भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि गुरुचंद ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
दीपक बैज के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी रहे मौजूद
दीपक बैज के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम और अन्य कांग्रेसी नेता भी मृतक के घर पहुंचे। बैज ने मृतक के परिवार से काफी देर तक चर्चा की, जिसमें मृतक के पिता ने थाने में हुई घटनाओं को विस्तार से बताया और पुलिस द्वारा मारे गए शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए।
दीपक बैज ने मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ में अराजकता की स्थिति है और पूरा प्रदेश जल रहा है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन नहीं, बल्कि अंग्रेजों की तरह की सरकार चल रही है।
https://twitter.com/DeepakBaijINC/status/1850165201556934969
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गुरुवार दोपहर को बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी गुरुचंद मंडल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और मृतक के परिजनों ने रात में थाने में जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने थाने में पत्थरबाजी की और परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज पुलिस की मौजूदगी में गुरुचंद का अंतिम संस्कार किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें