/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balrampur-TI-Constable-Suspend.webp)
Balrampur TI-Constable Suspend
Balrampur TI-Constable Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए हॉस्पिटल के प्यून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जब लोगों को पता चला तो लोगों ने 24 अक्टूबर की रात थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद आज 25 अक्टूबर को एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर रमनलाल ने टीआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने बलरामपुर (Balrampur TI-Constable Suspend) कोतवाली थाना में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए अस्पताल के प्यून के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। यह एक्शन परिजनों और लोगों के थाने में जमकर हंगामा करने के बाद लिया गया है। एसपी ने थाने में मौत और हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रमोद उरुसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
अस्पताल चौक के पास किया चक्का जाम
बलरामपुर थाने में एक दिन पहले युवक प्यून की आत्महत्या (Balrampur TI-Constable Suspend) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां गुस्साए लोगों ने NH- 343 पर चक्काजाम कर दिया है। लोगों ने अस्पताल चौक के पास चक्काजाम किया। जहां से आवाजाही बंद हो गई है। लोगों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को सामने लाया जाए, ताकि उनकी लापरवाही उजागर हो सकें। पुलिस इस मामले में लोगों को समझाइश दे रही है।
परिजनों ने लगाए ससुराल पक्ष पर आरोप
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849744131188457536
इधर युवक के थाने में फांसी (Balrampur TI-Constable Suspend) लगाने के बाद परिजनों ने उसकी ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं युवक की 15 दिनों से लापता पत्नी पर भी आरोप लगाया है। इसी मामले में पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था।
पत्नी के गायब होने पर गुरु चरण और उसके पिता से पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच गुरु चरण ने थाने में फांसी लगा ली थी। इसी मामले में मृतक के ससुराल पक्ष ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 15 दिन से लापता मृतक की पत्नी रीना गिरी के ससुराल वालों पर उसके परिजनों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी पुलिस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uproar-in-the-police-station-after-Punes-suicide.webp)
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर (Balrampur TI-Constable Suspend) अस्पताल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी लगभग 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। बलरामपुर पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर गुरुचंद मंडल को कई बार थाने में पूछताछ के लिए बुला चुकी थी। पुलिस ने उसे गुरुवार को भी पूछताछ के लिए दोपहर लगभग 2 बजे थाने बुलाया था। इसके बाद थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।
ये खबर भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़: सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने की फायरिंग, घायल हुए नक्सली
पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uproar-in-Balrampur-Kotwali-police-station.webp)
घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ थाने (Balrampur TI-Constable Suspend) पहुंच गया और जमकर हंगामा किया। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
बीपीएम स्मृति एक्का ने उठाए सवाल
बलरामपुर (Balrampur TI-Constable Suspend) अस्पताल में कार्यरत बीपीएम स्मृति एक्का ने बताया कि पुलिस गुरुचंद मंडल को कई दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी, और वह आज थाने पहुंचा था। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के होते हुए गुरुचंद ने थाने में फांसी कैसे लगा ली? इस मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है। फिलहाल, बलरामपुर के पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रपति का दौरा: एम्स के दीक्षांत समारोह में प्रेसिडेंट ने 10 छात्रों को दिए मेडल, रिंग रोड 1 पर भारी वाहन बंद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें